दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि Hello English एक application है जहां से आप English सीख सकते हो। लेकिन आपके मन में सवाल होगा कि क्या असल में Hello English से English सीखी जा सकती है। तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बता ना चाहुंगा कि एक समय ऐसा था।
जब मुझे बिल्कुल भी English नहीं आती थी या फिर आप ही समझ सकते हो कि मैं English के नाम से डरता था। लेकिन मैंने खुद English सीखने के लिए Hello English application का इस्तेमाल किया है और आज मुझे इंग्लिश से बिल्कुल डर नहीं लगता और मैं इंग्लिश में अच्छे से बात कर सकता हूं और इंग्लिश लिख सकता हूं।
इसका प्रूफ आपको देखने के लिए आप यह देख सकते हो कि आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं कि आप लोगों के लिए आर्टिकल लिख रहा हूं क्योंकि आपको पता वेबसाइट बनाने के लिए और वेबसाइट पर काम करने के लिए इंग्लिश का नॉलेज होना जरूरी है।तो ऐसे में आप समझ सकते हो कि आप भी इस application का इस्तेमाल कर सकते हो Hello English बहुत ही बढ़िया application है।