वीडियो एडिटिंग एक ऐसा विषय है जिसके बारे में जितना जानो उतना ही कम है ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं एक ऐसे ही प्रकार की वीडियो एडिटिंग जिसको आप आसानी से सीख सकते हो और उसके बाद में काइन मास्टर एप्लीकेशन की मदद से इस तरीके की वीडियो एडिटिंग कर सकते हो।
जी हां मैं बात कर रहा हूं काइन मास्टर न्यू स्टाइल लिरिक्स ऑफ वीडियो कैसे एडिट करें के बारे में अगर आपको जानना है कि काइन मास्टर में किस तरीके से हम नए स्टाइल के लिरिक्स वीडियो बना सकते हैं या फिर एडिट कर सकते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना।
इस आर्टिकल में आपको विस्तार से इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है यहां पर अच्छी बात नहीं है होने वाली है कि इसमें आप लिरिक्स वीडियो एडिट करोगे साथ में आप अपनी फोटो का भी इस्तेमाल करोगे जिससे आप का वीडियो देखने में और भी ज्यादा लाजबाव लगेगा।
और देखने वालों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेगा यहां पर आपको ज्यादा कुछ ज्ञान ना देते हुए आपको बताते हैं स्टेप बाय स्टेप की कैसे आपको खाई मास्टर में न्यू स्टाइल लिरिक्स वीडियो एडिट करना है।

New style lyrics video बनाने के लिए क्या-क्या Items जरूरी है?
एक बात में हमेशा आप से कहता हूं कि वीडियो एडिटिंग करना आसान होता है लेकिन वीडियो एडिटिंग करने के लिए कुछ जरूरी आइटम होती हैं उनके बिना आप वीडियो एडिट कर ही नहीं सकते ऐसे में बात निकल कर आती है कि काइन मास्टर में न्यू स्टाइल लिरिक्स वीडियो बनाने के लिए कौन कौन से आइटम जरूरी है।
जिनका इस्तेमाल करके हम काइन मास्टर में न्यू स्टाइल लिरिक्स वीडियो बना सकते हैं तो यहां पर सबसे पहले आपको जरूरत पड़ने वाली है काइन मास्टर प्लीकेशन की जो आपके पास पहले से होगा ही अगर डाउनलोड नहीं किया है अब तक आपने काइन मास्टर को तो गूगल प्ले स्टोर से आसानी से कान मास्टर एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है।
तो वहां से आपका एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद में आपको जरूरत पड़ेगी लिरिक्स वीडियो कि जो एक ब्लैक स्क्रीन लिरिक्स वीडियो है इसको आप को डाउनलोड करना होगा अगर बात करें कि इस वीडियो को आप को ऐसी और कहां से डाउनलोड करना है तो इसी आर्टिकल में आपको नीचे की ओर एक डाउनलोड बटन देखने को मिल रहा होगा।
उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस सब वीडियो टेंप्लेट को डाउनलोड कर सकते हो उसके बाद मैं आपको एक और ब्लैक स्क्रीन वीडियो की जरूरत पड़ेगी जो एक कलर फुल ब्लैक स्क्रीन वीडियो है इसको भी आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो।
इसके अलावा आपको जरूरत पड़ने वाली है कुछ फोटो की जिन फोटो की मदद से आप यह वीडियो एडिट करोगे यहां पर आप अपनी फोटो भी ले सकते हो और किसी दूसरे की फोटो ले सकते हो वह आपकी मर्जी है।इतने सारे आइटम आपको डाउनलोड करनी है और उसके बाद में आपको अपने वीडियो को एडिट करना शुरू करना है।
तो सबसे पहले इन आइटम का पर खट्टा करेंगे और उसके बाद में अपने वीडियो को एडिट करेंगे अभी चलिए हम जानते हैं कि कैसे इन आइटम की मदद से आप टाइम मास्टर में न्यू स्टाइल लिरिक्स वीडियो एडिट कर सकते हो।
How to edit new style lyrics video in kinemaster?
काइन मास्टर एप्लीकेशन की मदद से यहां पर न्यू स्टाइल लिरिक्स वीडियो बना सकते हो इसके लिए सबसे पहले काइन मास्टर एप्लीकेशन को ओपन करेंगे और इसके एडिटिंग सेक्शन में चले जाएंगे यहां पर आपको मीडिया के बटन पर क्लिक करना है और यहां पर आपको एक ब्लैक स्क्रीन बैकग्राउंड ऐड करना है।
उसके बाद मैं यहां पर आपको उन फोटो को ऐड करना है जिन फोटो की मदद से आप अपनी वीडियो को एडिट करना चाहते हो आप कम से कम 7 या फिर 8 फोटो ऐड करें जैसे कि आप का वीडियो देखने में बढ़िया लगे आपने जो बैकग्राउंड सिलेक्ट किया है उस बैकग्राउंड की लेंथ को 10 सेकंड तक कर देनी है।
और आगे की फोटो की लेंथ को 20 सेकंड तक कर देनी है आपको ध्यान भी रखना है कि आपको अपनी फोटो के अंदर ट्रांजैक्शन इफेक्ट भी ऐड करना है तो उसके लिए आप ट्रांजैक्शन इफेक्ट पर क्लिक करेंगे और जो भी आपको पसंद आता है उनको ऐड कर लेंगे लेकिन ध्यान रहे कि आपकी फोटो की लेंथ सेकंड तक ही होनी चाहिए।
उसके बाद में स्टेटस की शुरुआत में आना है और लेयर के बटन पर क्लिक कर देना है यहां से आपको मीडिया के बटन पर क्लिक करके एक ब्लैक स्क्रीन लिरिक्स वीडियो ऐड करना है जो आपने पहले से डाउनलोड करके रखा है इस को ऐड करने के बाद में इसको फुल स्क्रीन में एडजेस्ट कर देंगे यहां पर अच्छी बात यह है।
कि लिरिक्स वीडियो के साथ आपको एक बढ़िया सा सॉन्ग भी मिल जाएगा तो आपको अपने स्टेटस में दूसरा सॉन्ग ऐड करने की जरूरत नहीं है बस आपको इस लिरिक्स वीडियो की वॉल्यूम को बढ़ा देना है उसके बाद में इस लिरिक्स वीडियो के ब्लेंडिंग सेक्शन को आप को ऑन कर देना है और उसके बाद में स्क्रीन ऑप्शन कोई नहीं बंद कर देना है।
जिससे कि इसका जो ब्लैक स्क्रीन बैकग्राउंड है वह हट जाए और लेडीस का वीडियो ही बचे अब आप देखोगे कि आपका स्टेटस वीडियो बहुत ही बढ़िया एडिट हो चुका है लेकिन आपकी फोटो में ट्रांजिशन इफेक्ट डालने के बाद भी कुछ अच्छा वीडियो आपका नजर नहीं आ रहा है इसके लिए जहां पर लिरिक्स पूरी होती है।
उसके बाद में आपको इफेक्ट ऐड करना होगा इसके लिए भी आपको लेयर के बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद मीडिया के बटन पर क्लिक करके एक ब्लैक स्क्रीन इफेक्ट वीडियो ऐड कर देना है इसको भी आपने पहले से डाउनलोड करके रखा होगा तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा आपको ध्यान देना है।
कि इससे ब्लैक स्क्रीन इफेक्ट वीडियो को फुल स्क्रीन में कर देना है और इसके भी ब्लेंडिंग मोड को ऑन करने के बाद में स्क्रीन ऑप्शन को इनेबल कर देना है जिससे कि इफ़ेक्ट इफ़ेक्ट बस जाए और इसका ब्लैक बैकग्राउंड हट जाए अभी आपका वीडियो पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुका है एक बार इसे प्ले करके देख ले कि वीडियो अच्छे से एडिट हो गया है।
या फिर इसमें थोड़ी बहुत कमी रह गई है अगर कमी रह गई है तो उस कमी को सही करेंगे और उसके बाद में वीडियो को फिर से प्ले करके देखेंगे अगर आपको लगता है कि आपका वीडियो अच्छी तरीके से एडिट हो चुका है तो शेयर के बटन पर क्लिक करके आप इस वीडियो को हाई क्वालिटी में सेव कर लेंगे सेव होने में थोड़ा सा टाइम लगेगा।
तो इसमें आपको इंतजार करना है अपने मोबाइल को एक जगह रख भी सकते हो इस तरीके से आप का हेड मास्टर एप्लीकेशन में न्यू स्टाइल लिरिक्स वीडियो एडिट कर सकते हो वह भी अपने फोटो के साथ में।
आपने क्या सीखा?
काइन मास्टर एप्लीकेशन के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन आज के आर्टिकल में आपको जानने को मिला है कि काइन मास्टर प्लीकेशन की मदद से आप न्यू स्टाइल लिरिक्स वीडियो कैसे बना सकते हो उम्मीद करते हैं यह आज की नई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
और इससे जानकारी की मदद से आपने अपना एक बढ़िया सा न्यू स्टाइल लिरिक्स वीडियो एडिट भी कर लिया होगा इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनका वीडियो बनाना आ जाए।