Kinemaster me trending status kaise edit kare?

मोबाइल में वीडियो एडिटिंग करना एक आम बात हो गई है आजकल लोग laptop का कम इस्तेमाल करने लगे हैं और अपने mobile से एक अच्छी खासी वीडियो को edit कर लेते हैं। ऐसे में बात निकल कर आती है कि मोबाइल में एक application है Kinemaster.Kinemaster application में हम कैसे trending status video edit कर सकते हैं।

अगर आपको भी इसकी जानकारी चाहिए और आपको इसके बारे में पता नहीं है। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना इस आर्टिकल में पूरी जानकारी के साथ बताया जाएगा कि कैसे आप Kinemaster में trending status video edit कर सकते हो।

यहां पर जो जानकारी दी गई है वह विस्तार से दी गई है। तो इसको सीखने के लिए आपको किसी और आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत नहीं है यहां पर आपको पूरी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी।

Kinemaster me trending status kaise edit kare?

How to edit trending status in kinemaster?

Kinemaster में trending status video edit करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले Kinemaster application को google play store से डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के लिए आप google play store को open करेंगे और गूगल प्ले स्टोर में सर्च करेंगे Kinemaster उसके बाद में पहले ही पहले एप्लीकेशन आएगा।

इसको आपको अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।इंस्टॉल करने के बाद में इस application को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद में इसके editing section में आ जाना है। यहां पर आपको एक मीडिया का editing se देखने को मिलेगा इससे मीडिया के अवसर पर आपको प्ले करना है।

और उसके बाद में अपनी एक full HD quality में photo add कर लेनी है। photo add करने के बाद में अपनी वीडियो को एडिट करना शुरू करना है। लेकिन उससे पहले आपको अपने इस फोटो की लेंथ को 30 सेकंड तक कर देना है क्योंकि हम 30 सेकंड का ही status video edit करेंगे।

उसके बाद मैं आपको वीडियो की शुरुआत में आ जाना है और शुरुआत में आने के बाद में आपको layer के बटन पर click करना है और उसके बाद में मीडिया के बटन पर click करके एक black screen lyrics इस वीडियो में ऐड कर लेना है। यह black screen lyrics video कैसे डाउनलोड करना है। वह हम आपको आगे बता देंगे तो उसको ऐड कर लेंगे।

और अपने वीडियो में फोटो के साथ एडजस्टमेंट कर देंगे एडजस्टमेंट करने के बाद में आपको इसकी black screen को हटाना होगा। इसके लिए आपको इस lyrics video पर click करना है और इसके blending mode को on कर देना है blending mode में आपको screen option पर click करना है।

जिससे कि इसका जो black screen है। वह हट जाए और इसका lyrics रह जाए। उसके बाद में आप का वीडियो वैसे तो बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन इसमें आपको कुछ और भी effect डालने होंगे। यह effect डालने के लिए lyrics के बटन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद में मीडिया के बटन पर क्लिक कर देंगे और एक black screen template effect video है।

उसको यहां पर ऐड करना है ऐड करने के बाद में इसको full screen कर देंगे और उसके बाद में इसको भी ब्लेंडिंग मोड में लेकर जाएंगे blending mode को ऑन करने के बाद में इसको भी आपको blending mode पर सेट कर देना है ताकि इसका effect effect ऑफ़ के वीडियो में रहे। इसकी blending mode चली जाए अब आप का वीडियो बनकर तैयार हो चुका है।

इसको आप सेव कर सकते हो सेव करने के लिए शेयर के बटन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद में एक बढ़िया सी क्वालिटी सिलेक्ट करेंगे।जिसमें आपको high quality सेलेक्ट करनी है और अपने वीडियो को save कर लेना है। save होने में दो-चार मिनट का समय लगेगा।तो इस दौरान आपको अपने मोबाइल को ऑन ही रखना है।

ओर न ही आपको किसी दूसरी एप्लीकेशन को खोल कर रखना है और ना ही Kine Master Application को of करना है थोड़े से इंतजार के बाद में आप का वीडियो आपके मोबाइल में save हो जाएगा और उसके बाद में आप जहां पर भी चाहो उसको शेयर कर सकते हो।

अगर आप चाहो तो व्हाट्सएप पर इसको स्टेटस के रूप में अपलोड कर सकते हो।तो इस तरीके से आप kinemaster में trending status video edit कर सकते हो बिना किसी प्रॉब्लम के।

How to download kinemaster trending template?

ऊपर दी गई जानकारी से आपने जाना कि कैसे आप KineMaster Applicationका इस्तेमाल करते हुए trending status video edit कर सकते हो। लेकिन इसमें हमने आपको कुछ template इस्तेमाल करने को कहा है तो इससे template को आपको कैसे डाउनलोड करना है वह यहां पर मैं आपको बता देता हूं।

तो template download करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल में जो download template बटन देखने को मिलता है। उस बटन पर क्लिक करना है और उस बटन पर क्लिक करने के बाद में आप आसानी से इस template को download कर सकते हो इस templateमें आपको 3 file मिलेगी।

जिसमें आपको एक black screen template मिलेगा उसके बाद में एक Colorful Black Screen Template मिलेगा और उसके बाद में एक lyrics template मिलेगा। इन तीनों का इस्तेमाल करके आप अपना एक बढ़िया सा स्टेटस एडिट कर सकते हो।इस तरीके से आपको kinemaster trending template download कर लेना है और अपनी वीडियो को अच्छे से edit कर लेना है।

निष्कर्ष:- आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के माध्यम से अपनी जाना है और सीखा है कि कैसे आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए और मोबाइल में एक kinemaster नाम की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए अपने लिए एक trending status का video edit कर सकते हो।

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के बाद में आपको इस टॉपिक से जुड़ी किसी भी जानकारी की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इस आर्टिकल में आपको जो जानकारी दी गई है वह विस्तार से दी गई है। जिसमें आपको छोटी छोटी बातें बताई गई है और यह छोटी-छोटी बातें मिलकर आपको एक बढ़िया सा video edit करने में मदद करेगी।

Leave a Comment