एक समय था जब video editing करने के लिए लोगों को सिर्फ और सिर्फ लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का एक सहारा लेना पड़ता था क्योंकि मोबाइल में video editing करना नामुमकिन था धीरे-धीरे समय गुजरता गया और समय के साथ परिवर्तन होता गया ऐसे में मोबाइल में भी लोग video को editing करने लगे ओर मोबाइल के लिए भी बहुत से Applications मार्केट में आ गए है।
जिनका इस्तेमाल करके लोग अपनी video को editing करने लगे। लेकिन लोग नॉर्मल सा वीडियो ही अपनी मोबाइल के इस्तेमाल से editing कर पाते थे इसे मैं मार्केट में एक नया Applications आया है।जिसमें बहुत कम ऑप्शन थे video editing करने के लिए लेकिन बहुत से ऑप्शन लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने लगे।
जैसे ही उस Applications को लोगों का प्यार मिलना शुरू हुआ।तो उस Applications में नए-नए ऑप्शन ऐड होने लगे और आज वह video editing के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ चुका है।
और उसके आसपास कोई दूसरा Applications नजर नहीं आता जी हां मैं बात कर रहा हूं Kinemaster की Kinemaster एक बेहतरीन वीडियो editing Applications है।जिसमें आप अपनी मनपसंद का कोई भी video editing कर सकते हो बस आपको जरूरत है।
Kinemaster को अच्छे से समझने की आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Kinemaster से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी दूंगा।जिससे कि आपका Kinemaster के बारे में अच्छे से जान पाओगे।और आपके मन में जिसने प्रकार का video editing करने का ख्याल है। उस खयाल को साकार कर पाओगे।

Kinemaster kya hai?
ऊपर हमने जो वार्तालाप की उससे आपने यह तो अंदाजा लगा लिया होगा, कि Kinemaster एक एप्लीकेशन का नाम है और यह Applications video editing करने के काम आती है।मेरी ऊपर की बातों से आप ने इस बात का भी अंदाजा लगा ही लिया होगा कि Kinemaster video editing Applications में एक अलग ही प्रकार का प्लीकेशन है।
Kinemaster में आपको वह सारे ऑप्शन मिल जाती हैं जो लैपटॉप या फिर कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में भी देखने को नहीं मिलते हैं Kinemaster video editing Applications का एक बादशाह है क्योंकि Kinemaster Applications मैं आपको इतने सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
कि आप यह सोच भी नहीं सकते कि किसी मोबाइल Applications में इतने सारे ऑप्शन भी हो सकते हैं कुल मिलाकर Kinemaster एक बहुत ही बढ़िया बेहतरीन video editing Applications है।
Kinemaster kaise download kare?
Kinemaster Applications को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है क्योंकि Kinemaster आपको play store और app store दोनों पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है अगर बात करें Kinemaster को play store से download करने की तो सबसे पहले आपको अपना play store download करने के लिए प्ले स्टोर ओपन करना पड़ता है।
और play store में आपको सर्च करना है Kinemaster उसके बाद में आपको सबसे पहले ही पहले ऑप्शन पर Kinemaster ही देखने को मिलता है आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके Kinemaster को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हो और एंड्राइड मोबाइल में इस तरीके से आप Kinemaster को download कर सकते हो।
अगर आपके पास Iphone है। तो उसमें आपको अपना वेब स्टोर ओपन करना होता है और उसके बाद में Kinemaster को सर्च करना होता है वहां पर भी आपको Kinemaster पहले ही पहले ऑप्शन पर देखने को मिल जाता है सिंपली आपको Kinemaster को download करने के लिए इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है
और आपका Kinemaster आपके मोबाइल में इंस्टॉल ओर डाउनलोड हो जाएगा।अब आप अपने मनपसंद का कोई भी वीडियो एडिट कर सकते हो इसके अलावा Kinemaster को download करने का एक और तरीका है वह भी हम आपको बता देते हैं।
उसमें आपको किसी भी प्रकार के play store फिर एक app store की जरूरत नहीं पड़ती है आपको नीचे जो download button देखने को मिलता है उस download button पर click करके भी आपका Kinemaster Applications को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। यह तरीका सबसे आसान तरीका है और इससे Kinemaster को download करना बहुत ही आसान है।
Last word for kinemaster?
साथियों यहां पर हमने आपको पूरी जानकारी दी है कि kinemaster क्या है और kinemaster को कैसे डाउनलोड किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि kinemaster में background change करने जिससे कमाल के ऑप्शन मिल जाते हैं।
जिससे कि आप अपने वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हो kinemaster का इस्तेमाल करना आपको आता है। तो आप अपनी मनपसंद का कोई भी video edit कर सकती हो क्योंकि kinemaster में आपको वह सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।
जो किसी भी प्रकार के video edit करने के लिए काफी होते हैं आशा करते हैं आज का यह आर्टिकल और इसमें दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी