Kinemaster app se lyrics video kaise banaye?

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल से वीडियो एडिट करते हो तो आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिरकार मोबाइल का इस्तेमाल करके हम lyrics video कैसे बना सकते हैं। ऐसे में एक application बहुत ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है जिसका नाम है Kinemaster अब बात निकल कर आती है,कि क्या Kinemaster application की मदद से हम lyrics video बना सकते हैं।

तो साथियों आपके सवाल का जवाब है आपका इन Kinemaster application का इस्तेमाल करते हुए lyrics video बना सकते हो अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए कि Kinemaster application lyrics video कैसे बनाते हैं।तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है।

आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के माध्यम से जब आप अपना lyrics video edit करोगे तो यहां पर अच्छी बात यह होने वाली है कि lyrics video के साथ साथ आपको अपनी फोटो का भी इस्तेमाल करना होगा कुल मिलाकर आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के मदद से आप lyrics photo photo video editing कर सकते हो।

Kinemaster app se lyrics video kaise banaye?

Kinemaster App से Lyrics Video बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

साथियों जैसा की आप सभी को पता है कि Kinemaster application में अगर आप वीडियो एडिट कर रहे हो तो सब कुछ आपको ही करना होगा Kinemaster आपको कोई भी चीज करी कराई नहीं देगा। ऐसे में Kinemaster से Lyrics Video बनाने के लिए कुछ आइटम की जरूरत पड़ेगी।

जिन आइटम का इस्तेमाल करके आप अपने लिए बना सकते हो। तो वह आइटम कौन से हैं और उन आइटम को आपको कैसे डाउनलोड करना है उसकी जानकारी भी आपको होनी चाहिए! तो सबसे पहले आपको एक का Lyrics Video की जरूरत पड़ेगी। जिस Lyrics Video को आप नीचे दिए गए download button पर click करके आसानी से download कर सकते हो।

उसके बाद में आपके पास कम से कम 7 फोटो होनी चाहिए इन फोटो का इस्तेमाल करके आप lyrics photo photo video editing करोगे।यह फोटो आपकी भी हो सकती है या फिर जिनकी फोटो से आप वीडियो बनाना चाहते हो उनकी फोटो का भी आप इस्तेमाल कर सकते हो।

इसके अलावा एक वीडियो की जरूरत पड़ेगी जिस effect video को भी आप नीचे दिए गए download button पर click करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। इसके अलावा एक border png की जरूरत पड़ेगी।जो आपके वीडियो को और भी ज्यादा बढ़िया बना देगी। तो इसको भी आप नीचे दिए गए download button पर click करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

इसके अलावा कोई एक गाने की भी जरूरत पड़ेगी। जिस गाने को भी आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।सकते तो यह सारे आइटम अगर आपके पास है तो आप एप्लीकेशन की मदद से लिरिक्स वीडियो एडिट कर सकते हो।

How to edit Lyrics video in Kinemaster?

साथियों हमने आपको ऊपर जानकारी दे दी है कि काइन मास्टर एप्लीकेशन की मदद से लिरिक्स वीडियो बनाने के लिए आपके पास क्या-क्या आइटम होने चाहिए उम्मीद करता हूं वह आइटम आपके पास फोन की और अगर वह आइटम आपके पास नहीं है तो पहले ऊपर दी गई जानकारी की मदद से उन आइटम को डाउनलोड कर लेंगे।

उसके बाद में आपको काइन मास्टर एप्लीकेशन की मदद से अपना वीडियो एडिट करना शुरू कर देना है अगर आपके पास काइन मास्टर पहले से डाउनलोड किया हुआ है तो अच्छी बात है अगर नहीं तो गूगल प्ले स्टोर से पहले आप काइन मास्टर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे।

उसके बाद में काइन मास्टर एप्लीकेशन के एडिटिंग सेक्शन में आ जाएंगे और एडिटिंग सेक्शन में आने के बाद में आपको मीडिया के बटन पर क्लिक करना है और एक लिरिक्स वीडियो जो आपने पहले से डाउनलोड करके रखा है उसको ऐड कर देना है उसके बाद में आपने जो पहले से 7 या फिर 8 फोटो सेव करके रखी होगी।

उन फोटो को मास्टर एप्लीकेशन में ऐड कर देंगे और उन फोटो को फुल स्क्रीन में एडजस्ट कर देंगे फोटो को फुल स्क्रीन में ऐड करने के बाद में सभी फोटो के बीच में आपको ट्रांजैक्शन ऐड कर देना है के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो आपका वीडियो बहुत बढ़िया नजर आएगा उसके बाद में आपको शुरुआत में आना है।

और करके आपने जो वीडियो डाउनलोड किया है उसका वीडियो को यहां पर ऐड कर देंगे स्क्रीन में फिट कर देना है और इसके बिल्डिंग में जाने के बाद में स्क्रीन ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे जिससे वीडियो में अच्छे से हो जाए इसके अलावा आने की जरूरत पड़ेगी इसके लिए आप ऑडियो के बटन पर क्लिक करेंगे और आपने जो पहले से गाना लेट करके रखा है।

उस गाने को यहां पर सेलेक्ट करके ऐड कर देंगे और गाने की वॉल्यूम को फुल कर देंगे अभी आपका वीडियो पूरी तरीके से एडिट होकर तैयार हो चुका है आप शेयर के बटन पर क्लिक करके हाई क्वालिटी में अपने वीडियो को अपने मोबाइल में सेव कर लेंगे तो साथियों इस तरीके से आप का हेड मास्टर एप्लीकेशन की मदद से लिरिक्स वीडियो बना सकती हो बिना किसी दिक्कत का सामना करते हुए।

आज आपने क्या सीखा है?

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि आप अपने एंड्राइड मोबाइल में काइन मास्टर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए लिरिक्स वीडियो बना सकते हो साथ में हमने आपको बताया है कि काइन मास्टर एप्लीकेशन में लिरिक्स वीडियो बनाने के लिए किन-किन आइटम की जरूरत पड़ती है।

और उन आइटम को आप कैसे अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हो।यह सब आर्टिकल विधि की जानकारी की मदद से आप विनाश की दिक्कत का सामना करते हुए बहुत ही बढ़िया लिरिक्स वीडियो बना सकते हो खास बात यह भी होने वाली है।

कि वीडियो में आपको लिरिक्स के साथ आपकी फोटो भी नजर आने वाली है उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

Leave a Comment