नमस्कार साथियों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करते हैं उनसे इसके बारे में बताने वाले हैं अगर आप Instagram Account को Private करना चाहते हैं और आप लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आज का आर्टिकल उन सभी बन्दों के लिए है।
जो Instagram Account को Private करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि Instagram Account Private होता क्या है। इसका मतलब यह होता है कि आप अपने फोटो और वीडियो को पहले से secure कर सकते है ताकि कोई भी बन्दा आपके फोटो या वीडियो को आपकी परमिशन के बिना न देख सके।
अगर आप भी अपने Instagram Account को Private करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा तभी आपको इंस्टाग्राम प्राइवेट से जुड़ी जानकारी पूरी मिल पाएंगे तो चलिए जान लेते हैं कि Instagram Account को Private कैसे करते हैं।

Instagram Account Private kaise kare?
Instagram Account को Private करना बहुत ही आसान है। पर इसके लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ी सही जानकारी का पता होना चाहिए तभी आप अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हो और अकाउंट को प्राइवेट करने से आपके बहुत सारे फायदे होंगे जिसके कारण ही आजकल सभी लोग अपने अकाउंट को प्राइवेट रखते हैं।
तो इसके लिए मैंने आपको कुछ नीचे स्टेप बताने वाला हूं उन सभी इस स्टैप को फॉलो करने के बाद आप भी अपने Instagram Account को Private कर सकते हो
- सबसे पहले google play store से इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को अपडेट कर लेना है।
- उसके बाद Instagram application को ओपन करना है।
- तब आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है।
- लॉगइन करने के बाद ऊपर की साइड में एक Profile का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करके आप अपनी Profile लगा सकते हो।
- अब आपको Settings के ऑप्शन पर click करना है।
- Settings पर क्लिक करने के बाद आपको privacy का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर click करना है।
- अब आपको account privacy का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- account privacy के ऑप्शन पर click करने के बाद उसे इनेबल कर देना है।
- यह सब करने के बाद आपका Account Private हो जाएगा अब कोई भी बंदा आप की परमिशन के बगैर आपके फोटो या वीडियो कुछ भी नहीं देख सकता है।
- तो साथियों इस तरीके से आप बड़े ही आसानी से अपने Instagram Account को Private कर सकते हो।
Instagram app Download kaise kare?
अगर आप Instagram को Download करना चाहते हो तो google play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। अगर आपको Instagram app Download करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है।तो नीचे मैं आपको कुछ स्टेप बताने वाला हूं उन सब स्टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी से Instagram application को डाउनलोड कर पाओगे।
- सबसे पहले google play store को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद उपजे साइड में एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- तो आपको उस सर्च बार के ऑप्शन पर click करना है।
- click करने के बाद उसमें टाइप करना है Instagram app.
- Instagram app टाइप करने के बाद पहले नंबर पर आपको Instagram application देखने को मिल जाएगी।
- तो अब आप डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे इंस्टॉल का बटन देखने को मिलेगा।
- इंस्टॉल के बटन पर click करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
- अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
- इस तरीके से आप google play store से Instagram application को आसानी से Download कर सकते हैं।
Aaj aapne kya jana?
साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है और इस जानकारी में आपने जाना ही इंस्टाग्राम अकाउंट को हम प्राइवेट कैसे कर सकते हैं तो Instagram Account को Private करने के लिए मैंने आपको कुछ जानकारी दी है अगर उस जानकारी को आपने सही से फॉलो किया है तो आप आसानी से Instagram Account को Private कर पाओगे।
आशा करते हैं आज की या नहीं जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आई हो तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइए और यह भी बताइए कि आपने Instagram Account को Private कर लिया या नहीं हम मिलते हैं किसी ओर नई जानकारी के साथ तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट पर और भी नई -नई जानकारी हासिल कर सकते हो तो आज के लिए इतना ही था।