How To Use My Bill Book App?

My bill Book – दोस्तों अगर आप एक दुकानदार हो या फिर दुकान शुरू करने की सोच रही हो तो यहां पर एक समस्या सबसे बड़ी आती है कि जो भी कस्टमर आपकी दुकान पर आता है वह आपसे सामान लेने के बाद में उसका bill मांगता है। ऐसे में उसको bill देना भी जरूरी है और bill देना इतना आसान नहीं होता है। सबसे पहली बात तो bill बनाने में काफी ज्यादा समय लग जाता है।

और सही प्रकार से और सभी डिटेल वाला bill अगर हम उसे नहीं देते हैं। ऐसे ही पर्ची पर लिखकर दे देते हैं तो कस्टमर भी संतुष्ट नहीं होता है और उसे लगता है कि यह हमें एक फर्जी बिल दे रहा है हमें अच्छे क्वालिटी का बिल चाहिए या फिर असल में जो बिल हो वह चाहिए ऐसे में My bill book App लेकर आया है।

आप लोगों के लिए एक ऐसे ही सुविधा जिसकी मदद से आप अपने android mobile से अपने कस्टमर के द्वारा खरीदे गए सामान का bill बना सकते हो और उसमें आप बहुत सारी चीजें ऐड कर सकते हो इसमें बिल बनाना बहुत ही आसान है। आप सिर्फ 1 मिनट का समय देकर इसमें अपना बना सकते हो।

और सामने वाले को दे सकते उनको भी एक हाई क्वालिटी मिले तो वह आपकी दुकान का एक कस्टमर बन जाएगा। ऐसे में आज के साथ इस आर्टिकल में आप लोगों को बताने वाला हूं कि My bill book App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं साथ में आपको यह भी जानने को मिलेगा कि My bill book application पर अकाउंट कैसे बनाते हैं।

और कस्टमर को bill कैसे भेजा जाता है इसकी पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना।

How To Use My Bill Book App

My bill book kya hai?

इस आर्टिकल में सबसे पहले आपको यही जानना चाहिए कि आखिरकार My bill book App क्या है।तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि My bill book App ऐसा Software है जिसको आप लैपटॉप में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो इस Software का इस्तेमाल करके आप अपनी दुकान का या फिर अपनी फैक्ट्री का बहुत ही बढ़िया तरीके से एक इनवॉइस यानी bill तैयार कर सकते हो।

इसके अलावा My bill book का आपको application भी देखने को मिल जाता है जिसको आप google play store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और इसका इस्तेमाल करके आप बिल बना सकते और बिल बनाने के बाद में अपने कस्टमर को भेज सकते है।यहां पर बिल बनाना बहुत ही आसान है सिंपल आपको कुछ डिटेल डाली होती है।

और उसके बाद में आप का बिल बनकर तैयार हो जाएगा और बिल भी प्रोफेशनल लेवल का बनेगा जिसको देखकर ऐसा लगेगा कि यह कमाल का बिल हमें मिला है। कुल मिलाकर My bill book एक सॉफ्टवेयर और एक application ह जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी बिल की समस्या से निजात पा सकते और अपने कस्टमर को डिजिटल बिल सेंड कर सकते हो।

My bill book Kaise download kare?

जैसा की आप सभी को पता है कि My bill book का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको My bill book app को डाउनलोड करना होगा। तो अगर आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में इसका इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको My bill book का Software डाउनलोड करना होगा।

इसका software download करने के लिए आपको इसकी official website पर जाना होगा। official website पर जाने के बाद में आपको यह यह software free में डाउनलोड करने को मिल जाएगा आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इसे download कर लेना है और उसके बाद में अपने laptop या फिर Computer में इसको इंस्टॉल कर लेना है।

तो इस तरीके से आप laptop या फिर Computer में इसको इंस्टॉल कर सकते हो।अगर आप इसको मोबाइल में इस्तेमाल करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने play store को ओपन करना होगा और play storeर में सर्च करना होगा My bill book उसके बाद में पहला ही पहला एप्लीकेशन आपको देखने को मिल जाएगा आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।

तो इस तरीके से आप आसानी से My bill book को अपने मोबाइल या फिर laptop Computer में download करके इस्तेमाल कर सकते हो।

My bill book me account kaise banaye?

My bill book application को पहली बार अगर आप डाउनलोड करते हो या फिर इसकी software को डाउनलोड करते हो तो इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होता है।उसके बाद में आप इसमें बिल बना सकते हो अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी software की या फिर application को ओपन करेंगे और उसमें आपको सबसे पहले ऐसी भाषा सेलेक्ट करनी होगी।

मतलब आप My bill book को कौन सी भाषा में इस्तेमाल करना चाहती हो वह आपको सिलेक्ट करना होगा। यहां पर बहुत सारी भाषा आपको देखने को मिल जाएगी हिंदी इंग्लिश या फिर जो भी आप सेलेक्ट करना चाहो वह आप सेलेक्ट कर सकते हो। उसके बाद मैं आपको अपने mobile number डालने होंगे और mobile number डालने के बाद में मोबाइल पर आए हुए OTP को यहां पर डाल देना है।

जिससे कि आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाए तो इस तरीके से आप इस applicationया फिर software में आसानी से अपना अकाउंट बना सकती हूं और अब आप तैयार हो इस software application का इस्तेमाल करने के लिए।

My bill book se bill kaise banaye?

My bill book application और software को आपने डाउनलोड कर लिया उसके बाद में इसमें आपने अकाउंट बना लिया है।अब आप इसमें अपने कस्टमर का bill बनाना चाहते हो तो इसमें आपको सबसे पहले कांग्रेस पर एक create bill का या नहीं create invoice करने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।उसके बाद मैं आपको अपने कस्टमर का पूरा नाम डाल देना है।

और साथ में उसके mobile number भी डाल देना है।अगर आप उसका एड्रेस भी डालना चाहो तो आप आसानी से यहां पर उसका एड्रेस भी डाल सकते हो।उसके बाद मैं आपके कस्टमर ने जो भी आप से समानलिया है। उस सम्मान की पूरी डिटेल डाल डाल देंगे जैसे सामान का नाम डाल सकते हो और सामान कितना लिया है वह डाल सकते हो और उसके सामने उस सम्मान के कितने रुपए होते हैं वह डाल सकते हो।

यहां पर आप टोटल और एक आइटम पर लगने वाले अमाउंट को भी डाल सकते हो यह सब कुछ डिटेल डालने के बाद में आपको अपनी बिल को बनाने के लिए प्रोसेस कर देना है। यहां पर आपको दो ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें आप इस बिल को प्रिंट कर सकते हो। अगर आप प्रिंट नहीं करना चाहते तो डायरेक्ट आप अपने कस्टमर को digital bill भी भेज सकते हो तो इस तरीके से आप इस application का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से एक काबिल बना सकते हो।

निष्कर्ष – साथियों आज कितने आर्टिकल में हमने आपको My bill book App के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। कि My bill book App क्या है और कैसे इसमें अकाउंट बनाकर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो यह एक कमाल का software application है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना कस्टमर का ख्याल रख सकते हो और उसको बिल दे सकते हो ताकि उसको संतुष्टि हो जाए कि उसने जो सामान लिया है।

उसका पूरा विवरण उसको मिल गया है।तो इस तरीके से आप My bill book App और software का इस्तेमाल करके अपनी दुकान और अपने कारोबार को अच्छे तरीके से मैनेज कर सकते है।आशा करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Comment