जन्मदिन एक ऐसा दिन होता है जिसको लोग स्पेशल दिन के रूप में मनाने की कोशिश करते हैं वह सारे लोग इस दिन पार्टी भी करते हैं और अलग-अलग लोग अलग-अलग तरीके से अपने जन्मदिन के दिन को सेलिब्रेट करते हैं ऐसे में अगर आप social media पर ज्यादा एक्टिव रहते हो तो आपको अपना जन्मदिन कुछ अलग तरीके से social media पर दिखाना पड़ता है।
ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं।जन्मदिन Special Video Editing Tutorials जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि कैसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल में KineMaster Application का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने जन्मदिन स्पेशल का वीडियो बना सकते हो।
यह वीडियो 30 सेकंड का होगा। जहां पर आपको बहुत सारी चीजें जन्मदिन से जुड़ी हुई देखने को मिलेगी।अब बात नहीं करते है कि इस तरीके की video editing करने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए बस आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए।
अगर आपके पास कुछ भी नहीं है तो आप इस तरीके का वीडियो बना सकते हो कैसे बनाना है। इसकी पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में पूरी विस्तार से बताई गई है।

Happy birthday whatsapp status banne ke liye jaruri item kya hai?
अगर आप जन्मदिन स्पेशल या फिर happy birthday special whatsapp status बनाना चाहते हो तो आप लोगों के पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए इन जरूरी चीजों के इस्तेमाल से ही आप अपना Happy birthday whatsapp status बना सकते हो।
यहां पर अच्छी बात यह है कि अगर आप अपने खुद का Happy birthday whatsapp status बनाना चाहते हो।तो भी बन जाएगा अगर आप किसी दूसरे का Happy birthday whatsapp status बनाना चाहते हो तो भी बन जाएगा।
तो सबसे पहले जरूरी चीज यह है कि आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें Internet connection होना जरूरी है क्योंकि Internet connection से आपको google play store से KineMaster Application को download करना है।
इसी एप्लीकेशन की मदद से हम अपना whatsapp status बनाएंगे इसके अलावा आपके पास खुद की या फिर जिसकी फोटो से आप अपना whatsapp status बनाओगे full hd में आपके पास दो फोटो होनी चाहिए।
उसके बाद मैं आपको एक background की जरूरत पड़ेगी जिस background को आप नीचे दिए गए download Button पर click करके आसानी से download कर सकते हो।
आखिरी चीज जो आपके जन्मदिन को और भी बढ़िया बनाएगी वह है song lyrics video template को आप आसानी से नीचे दिए गए download Button पर click करके डाउनलोड कर सकते हो तो इतनी सारी चीजें जरूरी है आपका whatsapp status बनाने के लिए।
Kinemaster se happy birthday whatsapp status kaise banaye?
सबसे पहले आपको का Kinemaster Application को डाउनलोड कर लेना है।जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से download कर सकते हो डाउनलोड करने के बाद में इस Application को आप को ओपन करना है और इस एप्लीकेशन में 9:16 screen select कर लेनी है।
अपनी वीडियो को एडिट करने के लिए इसके बाद में मीडिया के बटन पर क्लिक करेंगे और आपने जो background download किया है उसका background को सेलेक्ट करेंगे और इसका background की लेंथ 30 सेकंड तक होगी।क्योंकि यह एक वीडियो भेज रहा हूंउसके बाद में आपको अपनी फोटो को png format में बनाना होगा।
इसके लिए आप किसी भी background remov करने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकती हो या फिर इंटरनेट पर आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी। जो एक क्लिक में आपकी फोटो का background चेंजिंग करके दे देगी आपको अपनी दोनों फोटो का background चेंजिंग कर देना है और Kinemaster में आपको एक अलग ऑप्शन देखने को मिलेगा।
उस पर क्लिक करेंगे और मीडिया के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी png photo को ऐड करेंगे इस फोटो को आप को ऊपरी ऊपर ऐड करना है जिसको आपको अच्छी तरीके से क्रॉप कर लेना है और इसमें ऐड कर देना है।उसके बाद में नीचे आपको अपनी दूसरी photo add करनी है।
और इन दोनों फोटो की लेंथ को आपको 30 सेकंड तक कर देना अभी आपका स्टेटस वैसे तो बंद कर तैयार हो चुका है लेकिन इसमें आपको lyrics video add करना होगा। जिससे आपका वीडियो और भी बढ़िया लगे इसके लिए आपको आसानी से lyrics के बटन पर क्लिक करना है।
और आपने जो lyrics video template download किया है उसको सेलेक्ट कर लेना है यह एक black screen video template है जिसके black screen को आप को रिमूव करना होगा। इसके लिए आपको Blending के सेक्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद में screen option पर क्लिक कर देना है।
जिससे कि इसका जो black background है वह चला जाए अभी आपका स्टेटस वीडियो बनकर तैयार हो चुका है अब आपको आसानी से शेयर के बटन पर क्लिक करना है और इसका वीडियो को high quality में save कर लेना है। थोड़े से इंतजार के बाद में आपका वीडियो save हो जाएगा।
लेकिन जब तक आपका video save हो आपको Kinemaster को बंद नहीं करना है और अपने मोबाइल को भी बंद नहीं करना है और ना ही आपको किसी दूसरे एप्लीकेशन को ओपन करना है कुछ समय का इंतजार के बाद में आप का वीडियो आप के android mobile में save हो जाएगा।
जिसको आप कहीं पर भी शेयर कर सकते हो अगर आप चाहो तो instagram, facebook, twitter,whatsapp इत्यादि पर आसानी से शेयर कर सकते हो।
आज आपने क्या जाना?
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक नई जानकारी दी है।जिसकी मदद से आप ने जाना कि कैसे आप अपने android mobile में KineMaster Application का इस्तेमाल करते हुए अपने या फिर किसी दूसरे के जन्मदिन का एक बढ़िया सा happy birthday special video बना सकते हो।
इसका वीडियो बनाकर आप अपने या फिर अपने दोस्तों के जन्मदिन को स्पेशल बना सकते हो। खास करके यह उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी