दोस्तों अगर आपका जन्मदिन आने वाला है और अगर आप सोच रहे हो कि अपने जन्मदिन के लिए एक बहुत ही बढ़िया वीडियो बनाकर Whatsapp status पर अपलोड करें। लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि जन्मदिन का Happy birthday whatsapp status कैसे बनाते हैं? तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना।
इस आर्टिकल में आपको Happy birthday whatsapp status कैसे बनाएं से जुड़ी हर जानकारी दी गई है। साथियों यहां पर अच्छी बात यह भी होने वाली है कि इस आर्टिकल में जो आपको जानकारी दी जाएगी वह जानकारी विस्तार से दी जाएगी ताकि आपको अपना Happy birthday whatsapp status बनाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना ना पड़े।
आपको यह जानकर भी खुशी होगी कि आज के इस आर्टिकल में आपको जानकारी दे रहा हूं इस जानकारी के माध्यम से आप अपने मोबाइल के इस्तेमाल से ही Happy birthday whatsapp status बना सकते हो। इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा।
चलिए जानते हैं कि आपको कौन सी एप्लीकेशन का किस तरीके से इस्तेमाल करके अपने लिए Happy birthday whatsapp status वीडियो बनाना है?

Best app for edit happy birthday whatsapp status video
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि अगर आप अपना happy birthday whatsapp status video बनाना चाहते हो तो आप अपने मोबाइल के इस्तेमाल से ही इस तरीके का वीडियो बना सकते हो। अब बात निकल कर कल आती है कि इस तरीके का वीडियो मोबाइल से बनाने के लिए आपको कौन सी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए और कौन सी एप्लीकेशन happy birthday whatsapp status video बनाने के लिए सबसे बेस्ट रहेगी।
आप लोगों की इस समस्या को दूर करते हुए मैं आपको एक बढ़िया सी एप्लीकेशन का नाम बताना चाहूंगा जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। इस एप्लीकेशन का नाम है Kinemaster. kinemaster एक बहुत ही बढ़िया Video editing application है। जिसमें आप अपनी मनपसंद का कोई भी वीडियो एडिट कर सकते हो।
Kinemaster को आप Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। इसको डाउनलोड करना एकदम फ्री है। अभी चलिए बात करते है कि Kinemaster app को डाउनलोड करने के बाद में आपको किस तरीके से अपना happy birthday whatsapp status video एडिट करना है?
How to edit Happy birthday whatsapp status in kinemaster?
Kinemaster app से Happy birthday whatsapp status video बनाने के लिए सबसे पहले आपको kinemaster को डाउनलोड करने के बाद में ओपन कर लेना है। यहां पर आपको 1 प्लस का आइकन देखने को मिलेगा। जिस प्लस के आइकन पर क्लिक करके आपको अपनी वीडियो को एडिट करना शुरू कर देना है।
जैसे ही आप Kinemaster app के एडिटिंग सेक्शन में आ जाते हो तो यहां पर आपको एक मीडिया का बटन देखने को मिलेगा। इस मीडिया के बटन पर आपको क्लिक करना है और आपको अपनी एक बहुत ही बढ़िया फोटो सेलेक्ट कर लेनी है। फोटो को सेलेक्ट करने के बाद में आपको इस फोटो की लेंथ को 30 सेकंड तक कर देना है। क्योंकि हम यहां पर जो Whatsapp status video बनाने वाले हैं, वह 30 सेकंड का ही होगा।
उसके बाद में आपको वीडियो के शुरुआत में आ जाना है और लेयर के बटन पर क्लिक करके अपनी एक फोटो ऐड कर लेनी है ।इस फोटो की लेंथ को भी आपको 30 सेकंड तक का कर देना है और उसके बाद में इस फोटो को लेफ्ट साइड में थोड़ा तिरछा करके ऐड कर देना है। अगर आप चाहो तो इस फोटो में कोई एनीमेशन इफेक्ट भी ऐड कर सकते हो।
इसी तरीके से आपको दूसरी फोटो भी ऐड कर लेनी है और इस फोटो को राइट साइड में ऐड कर देना है। इसको भी थोड़ा सा तिरछा करके इसकी भी लेंथ को 30 सेकंड तक कर देनी है। इस फोटो में भी आपको एक एनीमेशन इफेक्ट ऐड कर देना है। अभी अगर आप कोई और फोटो ऐड करना चाहते हो तो उनको भी ऐड कर सकते हो। उनको भी लेफ्ट या फिर राइट साइड में ऐड करके, थोड़ा बहुत ही तिरछा कर देना है, ताकि बाकी फोटो भी आपकी नजर आए।
अभी आपका स्टेटस वीडियो वैसे तो बनकर तैयार हो चुका है लेकिन इसमें एक कलरफुल वीडियो अगर आप ऐड कर देते हो तो आपका birthday whatsapp status video बहुत ही बढ़िया लगेगा। इसके लिए आपको लेयर के बटन पर क्लिक करना है और मीडिया के बटन पर क्लिक करके एक कलरफुल ब्लैक स्क्रीन वीडियो ऐड कर देना है।
इस ब्लैक स्क्रीन वीडियो को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। उसके बाद में इस वीडियो को फुल स्क्रीन में एडजेस्ट कर देना है और इसके ब्लेंडिंग सेक्शन में जाकर आपको स्क्रीन ऑप्शन को ऑन कर देना है। अभी इसमें आपको happy birthday song भी add करना होगा।
इसके लिए आपको फिर से लेयर के बटन पर क्लिक करना है और मीडिया के बटन पर क्लिक करके एक ब्लैक स्क्रीन हैप्पी बर्थडे लिरिक्स वीडियो ऐड कर देना है। उसके बाद में इसको भी आपको बीच में नीचे की ओर एडजेस्ट कर देना है और इसके भी ब्लेंडिंग मोड को ऑन करके स्क्रीन ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अभी आपका वीडियो पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुका है। आपने जो हैप्पी बर्थडे लिरिक्स वीडियो ऐड किया है उसके वॉल्यूम को बढ़ा दे। इसमें आपको एक बढ़िया सा गाना भी मिल जाएगा। अभी आप अपने वीडियो को प्ले करके देखोगे कि किस तरीके का वीडियो आपको देखने को मिल रहा है। अगर आपको अच्छा लगता है तो आप शेयर के बटन पर क्लिक करेंगे और अपनी वीडियो को हाई क्वालिटी में सेव कर लेंगे।
इस तरीके से आप का Kinemaster का इस्तेमाल करके अपने लिए एक Happy birthday whatsapp status video बना सकते हो।
आपने क्या सीखा?
आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के माध्यम से आप अपने लिए एक खुद का Happy birthday whatsapp status video बना सकते हो। यहां पर हमने जो आपको जानकारी दी है उसकी मदद से आप अपने एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करके इस तरीके का वीडियो एडिट कर सकते हो।
इसमें हमने आपको यह भी बताया है कि Kinemaster एप्लीकेशन की मदद से आप Happy birthday whatsapp status कैसे बना सकते हो? उम्मीद करते हैं यह नई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी के बारे में आपके क्या विचार है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।