साथियों अगर आप शेयर मार्केट के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हो और अगर नहीं भी जानते तो आपने Grow application का नाम जरूर सुना होगा आपने टीवी पर Grow application के ऐड देखे होंगे और उसके बारे में आपको जानने की दिलचस्पी हुई होगी। ऐसे में बात निकल कर आती है कि आखिर जरूरत क्या है।
लोग इस Grow app का इस्तेमाल क्यों करते हैं Grow app इस्तेमाल कैसे करते हैं और Grow इस्तेमाल करने के फायदे क्या है।यह सब कुछ अगर आपको जानना है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से पूरी जानकारी मिलेगी कि Grow app क्या है कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
साथियों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आपके पास थोड़ी बहुत भी पैसे हैं और उन पैसों से बहुत ज्यादा पैसे कमाने चाहते हो। तो आप को Grow application का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन अगर आप Grow application से पैसे कमाना चाहते हो तो इसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।
तभी आप इससे पैसे कमा पाओगे वरना आप इससे पैसे नहीं कमा पाओगे।कुल मिलाकर इसके बारे में पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको जानने को मिल जाएगी। तो इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक जरूर पढ़ना।

Grow app kya hai?
साथियों सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि Grow क्या है उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि Grow application एक application है। जो गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों पर आपको आसानी से डाउनलोड करने को मिल जाएगी।
Grow application के हिसाब से किस ने जो एक शेयर मार्केट का काम करता है। कुल मिलाकर Grow application की मदद से आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हो और किसी भी कंपनी में आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो। लेकिन दोस्तों आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
तभी आप Grow application में किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करके अपने पैसों से और ज्यादा पैसे कमा सकते हो।अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है। तो आप अपने पैसों को उस में इन्वेस्ट कर दोगे और उनसे आपको रिटर्न में कुछ नहीं मिलेगा। इसलिए आप सिर्फ इतना समझ लीजिए कि Grow application एक share market application है। जहां पर किसी भी कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं।
Grow app me account kaise banaye?
दोस्तों Grow application में किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने और बेचने के लिए सबसे पहले आपको Grow application में अपना account बनाना होगा। उसके बाद में ही आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीदे और भेज सकते हो।तो साथियों सबसे पहले आपको Grow application को ओपन करने और इसमें new account create करने के लिए आपको आवेदन करना है।
जिसमें आपको सबसे पहले अपना नाम डालना है और नाम डालने के बाद मैं अपना Pan Card और अपना account number add कर देना है। उसके बाद मैं आपका pan account verification किया जाएगा। जिसमें Aadhar Card से otp ली जाएगी। उसके बाद में आपका पूरा अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा Grow application वाले आपके account को verification करेंगे।
verification करने में 2 से 3 दिन लग सकते हैं। इसलिए आपको इंतजार करना है।उसके बाद में Grow application की तरफ से आपको एक gmail मिल जाएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका account activated हो गया है या फिर नहीं हुआ है।इस तरीके से आप अपने पैन कार्ड की मदद से Grow application में अपना अकाउंट बना सकते हो अगर।
आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप Grow application में अपना अकाउंट नहीं बना सकते Grow application में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक bank account भी होना चाहिए। अगर आपके पास बैंक अकाउंट भी नहीं है तो आप अपना अकाउंट नहीं बना पाओगे इसके अलावा अगर आप के आधार कार्ड में आपके मोबाइल नंबर लिंक नहीं है।
तो आपको किसी भी प्रकार की OTP नहीं मिलेगी और आप Grow application में अपना अकाउंट नहीं बना पाओगे साथ में आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड में लिंक होना चाहिए। तभी आपके पैन कार्ड को आधार कार्ड की OTP से वेरीफाई किया जा सकता है।
Grow app me share kaise kharide?
दोस्तों Grow application में अकाउंट बनाने के बाद में आप किसी भी कंपनी के शेयर करें सकते हो। इसके लिए यहां पर आपको एक सर्च बार देखने को मिलता है। जिस पर क्लिक करके आप किसी भी कंपनी के शेयर को सर्च कर सकते हो। उसके बाद में आपको किसी कंपनी को सेलेक्ट कर लेना है।
जिस कंपनी की आप शेयर खरीदना चाहती हो यहां पर आपको शेयर खरीदने और बेचने का ऑप्शन देखने को मिलेगा। तो सबसे पहले खरीदने के लिए आपको खरीद खरीदें या फिर बाई के बटन पर click करना है।जिसके बाद में आपको कितने शेयर खरीदने हैं उस हिसाब से आपको नंबर डाल देने हैं।
कि उस कंपनी की आपको एक या फिर दो या फिर इस से ज्यादा शेयर खरीदने हैं। यहां पर आपको payment करने का ऑप्शन दिया जाएगा जिसके बटन पर click करके आप सबसे पहले Grow application में अपना payment add करेंगे payment आप google pay पर या phone pay इत्यादि से ऐड कर सकते हो payment add करने के बाद में आप जितने भी शेयर खरीद रहे हो।
उसके हिसाब से आपको payment करना होगा payment करने के बाद में आपका चेक खरीदा हुआ आपको डैशबोर्ड में देखने को मिल जाएगा,कि आपने किस कंपनी के कितने शेयर खरीदे हैं। यहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आपने जो शेयर खरीदा है। उसकी मार्केट वैल्यू कितनी है और आपको इसमें कितना फायदा हुआ है या फिर कितना नुकसान हुआ है।
Grow app me share kaise sale kare?
दोस्तों Grow application में खरीदे हुए शेयर को बेचना चाहते हो तो जिस भी कंपनी के आपको शेयर बेचने हैं।उस कंपनी के शेयर पर click करेंगे और उसके बाद में सेल के बटन पर click कर देंगे। उसके बाद में यहां पर आपको दिखाई देगा कि कितने शेयर आपको बेचने हैं।
जिस पर click करके आप सेलेक्ट कर सकते हो कि आपको इस कंपनी के कितने शेयर बेचने हैं।उसके बाद में आपको बताया जाएगा कि ऐसे शेयर की कीमत आप कितनी लगाना चाहते हो या नहीं कि आप इस शेयर को कितने रुपए में बेचना चाहते हो। वह आप डाल सकते हो या फिर आपको जो मार्केट में उस शेयर की प्राइज़ चल रही है।
उससे प्राइज़ में भी आप भेज सकते हो। उसके बाद में आपको सेल के बटन पर click कर देना है और उसके बाद में आपका जो शेयर है वह बिक जाएगा और आपको उसके पैसे मिल जाएंगे।
Last world
साथियों इस तरीके से अपनी पूरी जानकारी ले ली है कि Grow application क्या है Grow application में किस तरीके से आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हो और किस तरीके से Grow application में आप किसी भी कंपनी के शेयर भेज सकते हो।
तो हमने आज के इस आर्टिकल में आपको Grow application से जुड़े हर छोटे बड़े मुद्दे के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते हैं।आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगई।आप लोगों को यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।