Google pay se mobile recharge kaise kare?

दोस्तों mobile recharge एक ऐसी समस्या है जो आपको हर महीने देखने को मिलते ही रहती है ऐसे में अगर आप खुद अपना mobile recharge करने लग जाओ तो कैसा रहेगा जी हां साथियों आप अब अपने मोबाइल के इस्तेमाल से अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हो। आपको किसी भी दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है।

और उससे यह कहने की तो बिल्कुल जरूरत नहीं है भाई साहब मेरा इतने का रिचार्ज कर दो वहां पर वह लोग एटीट्यूड दिखाते हैं और आपको अच्छा रिचार्ज करके नहीं देते हैं। अगर आपको रिचार्ज के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है कि कितने रुपए का रिचार्ज करने पर क्या आपको फायदा मिलेगा तो आपको वह लोग लूट सकते हैं।

अगर आपको जरूरत ₹50 के रिचार्ज की है। तो वहीं पर वह लोग दो सो ₹300 का रिचार्ज आप से करवा देते हैं जिससे कि उनको बहुत अच्छा कमीशन मिलता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आप अपने मोबाइल से ही रिचार्ज करना शुरु कर दोगे और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार नहीं होंगे।

अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Google pay इस्तेमाल से आप मोबाइल रिचार्ज कैसे कर सकते हो?

Google pay se mobile recharge kaise kare?

Google pay kya hai?

साथियों यहां पर मैं आपको जो जानकारी देने वाला हूं। उसमें आपको Google pay का इस्तेमाल करना होगा।तो सबसे पहले आपको यह बात जानना जरूरी है कि Google pay क्या है और इसमें आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती है। तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Google pay एक ऑनलाइन पैसे लेने देने का एप्लीकेशन है।

जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसे का लेनदेन कर सकती हो Google pay upi के माध्यम से काम करता है मतलब कि इसमें आपकी एक upi ID बनती है और उससे upi ID से ही पैसों का आदान-प्रदान होता है यानी कि उसे upi के माध्यम से ही आपको पैसे भेजने की सुविधा मिलती है और पैसे लेने की सुविधा मिलती है।

कुल मिलाकर Google pay का इस्तेमाल करके आप पैसों का लेनदेन कर सकते हो और इसमें बहुत सारी सुविधाएं मिल जाती है। जैसे मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज बिल भुगतान आदि। इन सुविधाओं का भी आप इस एप्लीकेशन में इस्तेमाल कर सकते हो। Google pay को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। इसको डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।

Google pay se mobile recharge kaise kare

Google pay से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले Google pay को डाउनलोड करने के बाद में अपना मोबाइल नंबर डालना है और इसमें लोगिन कर लेना है। अभी इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज करने के लिए न्यू पेमेंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।

और उस पर क्लिक करने के बाद में आपको मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिसके ऊपर क्लिक करके आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करने के बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। जिस मोबाइल नंबर पर आप रिचार्ज करना चाहते हो उसके बाद मैं आपको अपना ऑपरेटर सेलेक्ट करना होगा।

कि कौन सी कंपनी की आपकी सिम है।जैसे कि Aritel, Jio ,Vodafone आदि इनमें से आपकी कोई भी कंपनी की सिम हो उस कंपनी को सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद में आपको पूछा जाएगा कि आप कौन से राज्य के रहने वाले हो जैसे कि राजस्थान उत्तर प्रदेश गुजरात इतिहास जी आपको राज्य देखने को मिल जाएंगे आपका जो भी राज्य है।

उसे राज्य को सेलेक्ट करना है।उसके बाद में आपको कितने रुपए का रिचार्ज करना है। वह यहां पर डालना है अगर आप ने पहले से डिसाइड नहीं किया है कि आपको कितने रुपए का रिचार्ज करना है तो आपको प्लान का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप देख सकते हो कि कितने रुपए का रिचार्ज करने पर आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती है।

आपको जो भी प्लान पसंद आता है। उस प्लान को चेक करेंगे और आगे बढ़ जाएंगे। यहां पर आपने जो भी प्लान सिलेक्ट किया है। उसके हिसाब से और रुपए अदा करने होंगे जिसके लिए आपको pey के बटन पर क्लिक करना है और आपका जो भी बैंक सिलेक्ट किया गया है।मतलब कि गूगल पे में ऐड किया गया है।

उससे अकाउंट को सेट करेंगे। अगर आपने Google pay का अकाउंट ऐड नहीं किया है। तो ऐड कर ले यहां पर बात निकल कर आती है कि आपको पता है या फिर नहीं है कि Google pay में bank account कैसे ऐड करते हैं।अगर पता है तो कर लीजिए अगर नहीं पता है। तो नीचे आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी select bank account करने के बाद में आपने जो UPI PIN पहले से सेट करके रखे हैं।

वह UPI PIN डालेंगे और UPI PIN डालने के बाद में पेमेंट पूरी कर देंगे।जिससे कि आप का रिचार्ज हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस दिया जाएगा कितने रुपए का रिचार्ज हो चुका है। कितने रुपए का आपने रिचार्ज किया है।इतने रुपए आपके bank से कट हो जाएंगे। इस तरीके से आप Google pay का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो।

Google pay me bank account kaise add kare?

साथियों आज मैंने आपको बताया कि Google pay से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको Google pay मैं अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा।अब बात करते हैं कि Google pay में bank account कैसे add करते हैं इसके लिए Google pay को ओपन करेंगे और आपको अपनी प्रोफाइल वाली सेक्शन पर क्लिक कर देना है।

जहां पर आपको एक बैंक अकाउंट्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिस पर आप को क्लिक करना है। यहां पर आपको वह सारे add देखने को मिल जाएंगे जो आपने पहले से add करके रखे होंगे। अगर आप कोई नया बैंक अकाउंट ऐड करना चाहते हो या फिर आपने अभी तक कोई बैंक अकाउंट ऐड नहीं किया है।

तो नीचे आपको न्यू बैंक अकाउंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा।जिस पर आप को क्लिक करना है।उसके बाद में आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है कि आपका बैंक कौन सा है जैसे कि एसबीआई है या फिर बैंक ऑफ बड़ौदा ICI ICI या फिर कोई अन्य बैंक आपका जो भी बैंक है। उस बैंक को add करेंगे और उसके बाद में आपको बताया जाएगा।

कि आपके बैंक अकाउंट के साथ आपके मोबाइल नंबर जोड़े हुए होने चाहिए। तभी आप इस बैंक अकाउंट को अपने Google pay में ऐड कर सकते हो लेकिन ध्यान रहे कि आपके जो Google pay number है वही आपके बैंक अकाउंट में ऐड होने चाहिए।तभी आपके Google pay में आपका बैंक अकाउंट लिंक होगा वरना नहीं होगा।

तो आपको आगे बढ़े पर क्लिक कर देना है फिर Google pay आपके बैंक को एक मैसेज भेजेगा। अगर आपके मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। तो आपका यहां पर सक्सेस तरीके से बैंक अकाउंट ऐड हो जाएगा।उसके बाद में आप के ATM की आखिरी के 4 अंक ऐड करने के लिए बोलेगा तो आपका अपना ATM open करना है।

और ATM card के आखिरी 4 अंक है। वह ऐड कर देंगे उसके बाद में आगे बढ़ी पर क्लिक कर देना है।नंबर डाले होंगे तो आपको अपना UPI के लिए बोलेगा।जब भी आप Google pay किसी भी प्रकार का पेमेंट करोगे।तब आपसे पूछे जाएंगे इनके बगैर आपको भी पेमेंट पूरा नहीं कर पाओगे।

इसलिए डालने से पहले अच्छे से उन्हें याद कर ले आपको 6 अंकों के UPI PIN डालने होंगे। UPI PIN डालने के बाद में आपका जो बैंक अकाउंट है वह गूगल पर मैं अच्छे से ऐड हो चुका है ल।तो साथियों इस तरीके से आप Google pay में बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हो।

आज आपने क्या जाना?

साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से पूरी जानकारी दी है कि Google pay का इस्तेमाल करके आप कैसे अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो। इसके लिए हमने आपको Google pay से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां दी है। जैसे Google pay क्या है या फिर Google pay इस्तेमाल करने के लिए आपको Google pay में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करना है।

साथ में हमने आपको यह तो जानकारी बहुत ही अच्छी तरीके से दी है कि Google payर से आप Google pay कैसे कर सकते हो आज का यह आर्टिकल Google pay से जुड़ा हुआ आर्टिकल है।जिसमें हमने आपको Google pay की बहुत सारी जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते हैं आज का यह आर्टिकल और यह नई जानकारी आपको पसंद आई होगी

Leave a Comment