Glitch Video Editing App Se Video Kaise Edit Kare?

दोस्तों वीडियो एडिट करना किसको पसंद नहीं है। आजकल अपने मोबाइल से सभी लोग वीडियो को एडिट कर रहे हैं। ऐसे में मार्केट में एक नया एप्लीकेशन आया है जिसका नाम है Glitch Video Editing App. Glitch Video Editing App आपको वीडियो एडिट करने की सुविधा प्रदान करती है।

ऐसे में आज किस आर्टिकल में आपको विस्तार से जानने को मिलेगा कि Glitch Video Editing क्या है और Glitch Video Editing App से वीडियो कैसे एडिट करते हैं।अगर आपको Glitch Video Editing application के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक जरूर देखना है।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको इस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है साथ में हमने आपको यह भी बताया है कि Glitch Video Editing App से वीडियो कैसे एडिट करते हैं।

Glitch Video Editing App Se Video Kaise Edit Kare?

Glitch Video Editing App Kya Hai?

सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि Glitch Video Editing App क्या है।उसके बाद में ही आप आगे की कार्रवाई करें तो बढ़िया रहेगा तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Glitch Video Editing App एक ऐसा है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में ही वीडियो एडिट कर सकते हो खास बात यह है।

कि यह application free में Google play store पर उपलब्ध है।कोई भी इस को आसानी से डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल करके अपने वीडियो को एडिट कर सकता है।इस एप्लीकेशन में आपको बोलेंगे जो आपकी वीडियो एडिट करने में मदद करेंगे साथ में यहां पर दिए गए tool पावरफुल से भरे हुए हैं।

जिसकी मदद से अपनी वीडियो को एडिट कर पाओगे।तो कुल मिलाकर आप समझ गए होंगे कि अगली Glitch Video Editing application की मदद से लोग वीडियो एडिट करते हैं और यह का वीडियो Editing application है।

Glitch Video Editing App Kaise Download Kare?

Glitch Video Editing application Download करने के लिए आपको हमारी द्वारा बताई गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।अगर आप हमारी द्वारा बताई गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हो तो आप आसानी से Glitch Video Editing application को डाउनलोड कर पाओगे।इसलिए आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • गूगल प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद में गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करे Glitch Video Editing application
  • उसके बाद में पहला ही पहला आपको Glitch Video Editing application ही देखने को मिल जाएगा।
  • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इस application को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले।
  • इंस्टॉल होने में थोड़ा सा समय लगेगा इसलिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना है और इंतजार करने के बाद में यह application आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

इस तरीके से आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से और फ्री में Glitch Video Editing application को डाउनलोड कर सकते हो। अगर आपने हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो किया है तो आपको Glitch Video Editing application Download करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ा होगा।

Glitch Video Editing App Kaise Use Kare?


Glitch Video Editing application से वीडियो एडिट करना बहुत ही आसान है। आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपनी वीडियो को जैसे चाहो वैसे एडिट कर सकते हो।इस एप्लीकेशन का कैसे इस्तेमाल करना है और Glitch Video Editing application से वीडियो कैसे एडिट करते हैं।

इसके लिए यहां पर हमने आपको विस्तार से जानकारी दे रखी है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।उसके बाद में आप Glitch Video Editing application से अपने वीडियो को एडिट कर पाओगे।

  • सबसे पहले Glitch Video Editing application को ओपन करें।
  • अब आपको इसके एडिटिंग सेक्शन में चले जाना है।
  • अगर आप इसमें कोई फोटो ऐड करना चाहते हो तो background के रूप में कोई फोटो ऐड कर सकते हो।अगर आपको वीडियो ऐड करना चाहो तो वीडियो ऐड कर सकते हो।
  • यहां पर आप को text add करने का भी बटन मिल जाता है तो अगर आप अपनी वीडियो में कोई text add करना चाहते हो तो आप आसानी से कर सकते हो।
  • इसके अलावा आप अपनी वीडियो में फोटो वीडियो इत्यादि भी layer के रूप में add कर सकते हो।
  • आप जो भी वीडियो फोटो या फिर text इत्यादि add करना चाहो वह कर सकते हो और उसमें आप एनिमेशन भी add कर सकते हो।
  • यहां पर आपको आसानी से बहुत सारे transaction effect भी मिल जाते हैं जिसको आप फ्री में अपनी वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हो।
  • अगर आप अपनी वीडियो में म्यूजिक ऐड करना चाहो तो वह भी कर सकते हो और Voice Over करना चाहो तो वह भी आप कर सकते हो।
  • कुल मिलाकर इस तरीके से आपको अपनी वीडियो को एडिट कर लेना है इस एप्लीकेशन की मदद से।
  • एक बार अच्छे से वीडियो एडिट करने के बाद में आप इस वीडियो को save के बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में save कर सकते हो।

इस तरीके से आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपनी वीडियो को Glitch Video Editing App में edit कर लेना है। अगर आपने हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे से फॉलो किया होगा तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा इस एप्लीकेशन सी Video Editing करने के लिए।

Last Word – Glitch Video Editing App?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Glitch Video Editing application के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इस एप्लीकेशन का नाम है Glitch Video Editing App यह एप्लीकेशन Google play store पर आपको फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाता है।

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने वीडियो को एडिट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके जीवन में कुछ ना कुछ मदद और हेल्पफुल जरूर साबित होगी।

Leave a Comment