सुबह उठते ही लोग अपना मुंह धोए ना दे लेकिन अपने मुंह के सामने अपने मोबाइल को जरूर रखते हैं और मोबाइल में whatsapp application को ओपन करके जरूर देखते हैं whatsapp application पर status नाम का फीचर है जहां पर हम अपने खुद के फोटो वीडियो को स्टेटस के रूप में लगा सकते हैं।
और दूसरों के द्वारा अपलोड किए गए स्टेटस को देख सकते हैं।ऐसे में कई बार whatsapp status पर पहुंचे इससे स्टेटस देखने को मिलते हैं।जो हमें बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं ऐसा ही status आजकल बहुत ज्यादा लोग अपने स्टेटस पर लगा रहे हैं जिसको लोग नाम दे रहे हैं।
Glash broken status अब बात नहीं कल कराती है कि एक Glash broken status कैसे बनाए जाते हैं। क्या हम अपने मोबाइल के इस्तेमाल से Glash broken status बना सकते हैं।अगर हां तो कैसे बना सकते हैं तो साथियों आपके इस सवाल का जवाब इतना ही है कि हां आप अपने android mobile के इस्तेमाल से इस तरीके का whatsapp status बना सकते हो।
बस आपको जरूरत है तो सही निर्देशन की तो आज के इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि कैसे आप अपने android mobile का इस्तेमाल करके Glash broken status बना सकते हो।अगर आपको उसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना।

Glash broken status kya hai?
एक प्रकार का वीडियो ही है जिसको Glash broken status effect के साथ बनाया गया है।आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सब वीडियो में आपको सबसे पहले एक lyrics सा वीडियो देखने को मिलता है। जो गाने के अनुसार text के रूप में आपको दिखाई देता है।
उसके बाद में आपको एक ऐसा सीन दिखाया जाता है।जिसमें आपको लगता है कि कोई शीशा टूट रहा है और गिलास टूटने के बाद में शीशे के अंदर आपको फोटो दिखाई देती है।कुल मिलाकर यह वीडियो इस तरीके का वीडियो है जिसमें गिलास के टूटने का सीन दिखाया जाता है।
और आपको ऐसा लगता है कि गिलास के टूटने के बाद में इस गिलास में एक photo नजर आते हैं।अब आप समझ गए होंगे कि glass broken status किसे कहते हैं या फिर glass broken status क्या है?
How to edit glass broken status video?
glass broken status video बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन का सहारा लेना होगा जिस एप्लीकेशन को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो इस एप्लीकेशन का नाम है।kinemaster free में डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड करने के बाद में ओपन करना है।
ओपन करने के बाद में edit कर ले आना है। यहां पर आप एक मीडिया का बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद में आपको एक black color का background select कर लेना है।इस black color की background की लेंथ को आपको 30 सेकंड तक कर देना है कि वह हमारा whatsapp status 30 सेकंड का ही होता है।
उसके बाद में आपको लेयर के बटन पर click करना है और एक black screen lyrics video add कर लेना है अगर इस black screen lyrics video को download करने की बात करें तो आप नीचे दिए गए download button पर click करके आसानी से इसका वीडियो को download कर सकते हो।
उसके बाद में आपको इससे black screen lyrics video को आपने वीडियो में अच्छे से एडजस्ट कर देना है उसके बाद में आपको Blending के सेक्शन पर click करना है और screen option को इनेबल कर देना है जिससे कि इसका black background हट जाए और आपका lyrics बच जाए।
अब आपको अपनी फोटो ऐड करनी होगी तो lyrics के बाद में आपको एक से ज्यादा फोटो ऐड करनी होगी। इसके लिए आपको lyrics के बाद में लड़के बटन पर क्लिक करना है और अपनी तीन चार फोटो एक के बाद एक ऐड कर देनी है।
उसके बाद में आपको lyrics add होने तक वाले लेंथ तक आना है और उसके बाद में आपको lyrics के बटन पर क्लिक करके एक Glass Broken Black Screen Video को ऐड कर लेना है और इसके भी ब्लैक स्क्रीन को हटाने के लिए Blending वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
और screen option पर click कर देना है उसके बाद भी आपकी फोटो के अंदर ग्लास ब्रोकन इफेक्ट ऐड हो जाएगा अभी आपको एक गाने की जरूरत पड़ेगी जो आप अपने स्टेटस में ऐड करोगे इसके लिए आपको अपने स्टेटस के शुरुआत में आ जाना है और ऑडियो के बटन पर क्लिक करके आपको एक बढ़िया सा ऑडियो सिलेक्ट कर लेना है।
इस ऑडियो सॉन्ग की भी लिंक आपको download button पर क्लिक करने के बाद में मिल जाएगी तो नीचे download button पर क्लिक करके इस ऑडियो सॉन्ग को भी आपको download कर लेना है।अब आपका स्टेटस पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुका है।
इसको आप सेव कर सकते हो। इसके लिए शेर के बटन पर क्लिक करेंगे और high quality में इस वीडियो को अपने मोबाइल में सेव कर लोगे तो इस तरीके से आसानी से आप बिना किसी दिक्कत का सामना करते हुए अपने मोबाइल में KineMaster Application के इस्तेमाल से glass broken status video बना सकती हो।
Last word for glass broken status editing
आज के इस आर्टिकल में आपको एक बहुत ही बढ़िया जानकारी जाने को मिली है। जिसकी मदद से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में KineMaster Application का इस्तेमाल करते हुए glass broken effect वाला वीडियो एडिट कर सकते हो यह एक नई जानकारी थी जो आज के साथी कल में आपको मिली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि glass broken effect वाला वीडियो इस समय काफी ज्यादा चलन में है और अगर आप भी अपनी फोटो के इस्तेमाल से इस तरीके का वीडियो बनाते हो तो आपके दोस्त आपकी तारीफ जरूर करेंगे उम्मीद करते हैं। यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।