Facebook पर किसी बन्दे को Block और Unblock कैसे करें?

दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आप लोगों का स्वागत है और हमारी वेबसाइट पर आपको नई नई तरह की जानकारी देखने को मिल जाएगी आगर वीडियो एडिटिंग करना चाहते हो तो यह भी जानकारी हमारी वेबसाइट पर आपको देखने को मिल जाएगी।

या फिर किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हो तो उसकी भी जानकारी हमारी इसी वेबसाइट में आपको देखने को मिल जाएगी। और आप लोगों को कोई और भी नहीं जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो हम आपके हर एक सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

तो अब हम ज्यादा बात नहीं करते हैं सीधा मेन पोइन्ट पर आते हैं कि आज हम आपको बताने वाले हैं Facebook पर किसी बन्दे को Block कैसे करें। अगर आप Facebook चलाते हो और किसी अपने दोस्त या किसी और ने आपको मैसेज कर कर के परेशान कर लिया है।

और आप उससे सारा दिन परेशान रहते हो तो आज मैं आप लोगों को एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा ट्रिक का इस्तेमाल करने के बाद आप उस बंदे को Block कर सकते हो Block करने के बाद उस बंदे का आपके पास कोई भी मैसेज या कुछ भी नहीं आएगा।

और वह आपकी फ्रेंड ले लिस्ट से हट जाएगा तो अगर आप भी फेसबुक पर किसी को Block करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा। क्योंकि आप सभी पैराग्राफ को ध्यानपुर पढ़ोगे तभी तो आपको पूरी जानकारी हासिल होगी और तभी आप Facebook पर किसी को Block कर सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं।

Facebook पर किसी बन्दे को Block और Unblock कैसे करें?

Facebook पर किसी को Block कैसे करे?

तो साथियों Facebook पर किसी को Block करना बहुत ही आसान है। अगर आपको फिर भी Facebook पर किसी को Block करने में दिक्कत आ रही है तो हम आपको कुछ नीचे स्टेप बताने वाले हैं। उन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप किसी को भी Block कर सकते हो।

  • सबसे पहले google play store में जाकर अपने Facebook खोलो अपडेट कर लेना है।
  • उसके बाद नाम और पासवर्ड डाल के लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद Facebook को ओपन करना है।
  • अब आप जिस जिस को भी Block करना चाहते हो उसकी प्रोफाइल को ओपन करना है
  • उसके बाद ऊपर की साइड में 3dot का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने बहुत सारी शूटिंग देखने को मिल जाएगी आपको Block के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगा ब्लॉक और Cancel तो आपको Block के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • Block पर क्लिक करते ही वह बंदा Block हो जाएगा।
  • उसके बाद उस बंदे का ना तो आपके पास कोई sms आएगा ना वह आपके फोटो स्टेटस कुछ भी नहीं देख सकता।
  • तो साथियों इस तरीके से आप किसी भी बंदे को Block कर सकते हो।

Facebook पर किसी बन्दे को Unblock कैसे करे?

तो साथियों Facebook पर जितना ब्लॉक करना आसान है। उनसे भी ज्यादा आसान Unblock करना है। फिर भी अगर आप को Unblock करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो नीचे मैं आपको कुछ स्टेप बताने वाला हूं उन सभी स्टेट को फॉलो करने के बाद आप Unblock करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी तो चलिए सभी स्टेप को फॉलो करते हैं।

  • सबसे पहले अपने Facebook को ओपन करना है।
  • अब आप जिस जिस को भी Unblock करना चाहते हो उसकी प्रोफाइल को ओपन करना है
  • उसके बाद ऊपर की साइड में 3dot का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर click करना है।
  • अब आपके सामने बहुत सारी शूटिंग देखने को मिल जाएगी आपको Unblock के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगा ब्लॉक और Unblock तो आपको Unblock के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • Unblock पर क्लिक करते ही वह बंदा Unblock हो जाएगा ।
  • उसके बाद वह व्यक्ति अनब्लॉक हो जाएगा उसको आप मैसेज कर सकते हो वह भी आपको कुछ भी भेज सकता है और मैसेज भी कर सकता है।
  • तो इस तरीके से आप किसी को block किया हुआ है तो आप उसको Unblock कर सकते हो।

Facebook ko Download kese kare?

Facebook. फेसबुक को Download करना बहुत ही आसान है google play store पर जाकर आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। और आप को डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है तो नीचे मैं आपको कुछ स्टेप बताने वाला हूं उन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप बिना कोई परेशानी के ही Facebook Application को Download कर सकते हो तो चलिए के स्टेप को फॉलो करते हैं।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  • Open करने के बाद ऊपर की साइड में एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • तो आपको सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Click करने के बाद उसमें टाइप करना है Facebook app।
  • Facebook app टाइप करने के बाद पहले ही नंबर पर आपको Facebook Application देखने को मिल जाएगी।
  • अब आप इसे डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे एक install का बटन देखने को मिलेगा।
  • install के बटन पर क्लिक करने के बाद Facebook Application आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप Facebook Application का इस्तेमाल कर सकते हो बिना कोई दिक्कत का सामना की हुई।
  • तो साथियों इस तरीके से आप बड़े ही आसानी से Facebook Application को डाउनलोड कर सकते हो।


    Aaj aapne kya jana?

    तो साथियों आज किस आर्टिकल के माध्यम से आपने Facebook के बारे में जानकारी हासिल की है जिसमें हमने आपको बताया है कि कोई बंदा अगर आपको परेशान कर रहा है तो आप उनको block ओर Unblock कर सकते हो और block करने के लिए आपको क्या करना होगा वह सब इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है।

    जिन को फॉलो करने के बाद आप किसी भी बंदे को आसानी से block कर सकते हो। आशा करते हैं आज भी यह नहीं जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए कि यह जानकारी आपको कैसी लगी।

    हम मिलते हैं किसी और नहीं जानकारी के साथ तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट पर और भी तरह-तरह के आर्टिकल पढ़ के कुछ जानकारी हासिल कर सकते हो।

    Leave a Comment