Dial Pad पर अपना Photo कैसे लगाये।

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए एक न्यू ट्रिक लेकर आ चुके हैं जिस ट्रिक का इस्तेमाल करने के बाद आप अपने Dial Pad पर अपना Photo लगा सकते हो तो इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक Application का सहारा लेना होगा।

जिस Application का नाम है My photo dialer app. कभी-कभी हम अपने दोस्तों के मोबाइल में देखते हैं कि उसके Dial Pad में उसका फोटो लगा हुआ होता है जिसके चलते Dial Pad की खूबसूरती और भी ज्यादा दिखने लगती है तो हम सोचते हैं कि काश हमारा Dial Pad भी इतना खूबसूरत दिखें।

तो अब आप लोगों की इंतजार की घड़ी खत्म हो चुके हैं। हम आपके लिए Application लेकर आ चुके हैं जिसका इस्तेमाल करने के बाद आप भी अपने Dial Pad में अपने फोटो या किसी का भी फोटो लगा सकते हो अगर आप भी अपने Dial Pad में फोटो लगाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा।

क्योंकि इस आर्टिकल में आपको My photo dialer app Application से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाली है और इस जानकारी को हासिल करके आप भी अपने Dial Pad में photo add कर सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं।

Dial Pad पर अपना Photo कैसे लगाये।

My photo dialer app क्या है?

My photo dialer app. यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने डायलॉग परेड में फोटो लगा सकते हो जिससे आप पर Dial Pad देखने में और भी ज्यादा प्रोफेशनल लगे। Google play store पर इस एप्लीकेशन की रेटिंग आपको 4.6 देखने को मिल जाएगी और डाउनलोडर भी आपको अछे खासे देखने को मिल जाएगी।

अगर आप अपना Dial Pad में फोटो लगाना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन आपके लिये सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है। इसका इस्तेमाल कैसे करना है यह जानकारी आपको नीचे इसी आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी।

My photo dialer app ka use kaise kare?

My photo dialer app. अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने Dial Pad में फोटो लगाना चाहते हो और आपको कैसे लगाना है इसके लिए मैंने नीचे कुछ स्टेप बता रखे हैं उनसे भी स्टेप को फॉलो करना है फॉलो करने बाद आप भी अपने Dial Pad में फोटो लगा पाओगे।

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से My photo dialer app Download कर लेना है।
  • उसके बाद जिसे ओपन करना है।
  • ओपन करने वाले अक्षय कुछ परमिशन मांगेगा किसे अलाव कर देना है।
  • अब आपके सामने बहुत सारी सेटिंग देखने को मिल जाएगी।
  • आपको Dialer की सेटिंग पर क्लिक करना है।
  • अब आपको थीम के आइकन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको Background पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद फोटो पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने गैलरी ओपन हो जाएगी।
  • यहां से आपको जो भी photo Dial Pad पर लगानी है उसे सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको वापस बेक आ जाना है।
  • अब आपकी वह photo Dial Pad पर लग चुकी है यानी कि सेट हो चुकी है।
  • तो साथियो इस तरीके से My photo dialer app का इस्तेमाल करके Dial Pad पर फोटो लगा सकते हो।

My photo dialer app को Download कैसे करे?

वैसे तो आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो अगर आप को डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो नहीं चाकू कुछ इससे बताने वाले हैं जिन्हें स्टेप को फॉलो करने के बाद आप 100% इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाओगे।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद आपके सामने बहुत सारे गेम वह एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगी।
  • तो आप उनमें से किसी पर भी क्लिक नहीं करना है बस आपको ऊपर की साइड में जाना है।
  • वंहा पर एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिलेगा सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने बाद उसमें टाइप करना है My photo dialer app।
  • My photo dialer app करने बाद पहले ही नंबर पर यह एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगी।
  • अब आपके सामने से इंस्टॉल का बटन देखने को मिलेगा तो आपको उस बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही थोड़ी सी लोडिंग लेगा और यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
  • तो साथियों इस तरीके से आप Google play store से My photo dialer app आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।


    आज आपने क्या जाना?

    तो साथियो आज के इस आर्टिकल में आपने My photo dialer application के बारे में जानकारी हासिल की है तो इसमें हमने आपको बताया है कि कैसे आप अपने Dial Pad में फोटो लगा सकते हो ओर कैसे आपको इस application को डाउनलोड करना है।

    तो इस application से जुड़ी सभी जानकारी आपको बताने की कोशिश की है। आशा करते हैं आज की नई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए क्या जानकारी आपको कैसी लगी हमें किसी को नहीं जानकारी साथ तब तक ले गुड बाय।

    Leave a Comment