आजकल आप सभी को पता है कि मोबाइल में हम बहुत सारी फोटो वीडियो म्यूजिक फाइल इत्यादि रखते हैं। ऐसे में कभी ना कभी हमारे से वो Photo Deleted हो जाती है चाहे जानकर Deleted हो या फिर अनजाने में Deleted हो अगर वह Deleted हो जाती है और उसके बाद में उससे फाइल की या फिर फोटो वीडियो की हमें जरूरत पड़ती है।
तब हमें पता चलता है कि हमने कितनी बड़ी गलती कर दी है। उसके बाद में हमारे मन में सवाल आता है कि क्या हम Deleted की हुई phoro को वापस Recover कर सकते हैं डिलीट की हुई video को वापस Recover कर सकते हैं तो इसका बहुत सारे लोगों का जवाब होता है कि आप नहीं कर सकते लेकिन कुछ लोग कहते हैं।
कि कर सकते हो अगर आपकी कोई Photo Deleted हो गई है video Deleted हो गया है और उसको अगर आप Recover करना चाहो तब आपको File Recovery App का इस्तेमाल करना चाहिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि File Recovery App क्या है।
किस तरीके से काम में लिया जाता है। कुल मिलाकर आज के इस आर्टिकल में आपको आपकी Deleted Photo Video को Recover करना सिखाया जाएगा।

File Recovery App Kya Hai?
सबसे पहले आपको यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार File Recovery App क्या है तो साथियों जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह File Recovery App है जो File को Recovery करता है File मैं आपकी सारी चीजें आ गई जैसे कि आपकी फोटो रिकवर करनी है ।
तो आप इस एप्लीकेशन से कर सकते हो। अगर आप का वीडियो डिलीट हो गया और उसको Recovery करना चाहते हो तो आप इस एप्लीकेशन से कर सकते हो। अगर आपको कोई म्यूजिक डिलीट हो गया है तो उसको Recovery करना चाहते हो तो इससे आप कर सकते हो। इसके अलावा यहां पर आपको document भी Recovery करने का ऑप्शन मिल जाता है।
तो कुल मिलाकर आप समझ सकते हो कि File Recovery एक application है जो हर प्रकार के फॉर्मेट की फाइल को Recovery करके देता है। अगर आप से वह Deleted हो गई है तो।
File Recovery App Se Deleted File Ko Recover Kaise Kare?
साथियो हमने आपको ऊपर दी गई जानकारी में बताया कि आखिरकार File Recovery App क्या है अब आपके मन में दूसरा सवाल आया होगा कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हम अपने Deleted Photo Video को download कर सकते हैं या फिर कैसे Recover कर सकते हैं।
तो साथियों इस एप्लीकेशन की मदद से किसी भी डिलीटेड फाइल को Recover करना बहुत ही आसान है आपको नीचे दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके अपनी Deleted Photo Video को Recover कर लेना है।
- सबसे पहले google play store से File Recovery App को डाउनलोड कर ले।
- उसके बाद में इस एप्लीकेशन को ओपन करें।
- इस एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जैसे Photo Recover का Video Recover का document Recover का म्यूजिक Recover का इत्यादि।
- आपको जिसमें फॉर्मेट की फाइल को Recover करना है उसको आप सेलेक्ट कर सकते हो।
- उदाहरण के लिए अगर आपकी कोई Photo Deleted हो गई है तो आप Photo Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद में यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में जितनी भी Photo Deleted की गई है उन फोटो को Recover करना शुरू कर देगा।
- उसके बाद में आपकी सारी फोटो दिखाई देगा जिसमें से आपको कोई फोटो सेलेक्ट करना है जिसको आप Recover करना चाहते हो।
- उसके बाद में आपको Recover के बटन पर क्लिक कर देना है वह फोटो आपके मोबाइल में Recover हो जाएगी।
- इसी तरीके से आप कोई video music document इत्यादि को Recover कर सकते हो।
- साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि यह एप्लीकेशन 50% ही फोटो को Recover करके देता है मतलब कि अगर आपकी कोई photo video music document इत्यादि Deleted हो गया है तो उसके 50% चांस है कि वह आपको Recover करके दे देगा
- लेकिन इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि अगर आप डिलीट करने से पहले इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके रखते हो और उसके बाद भी कोई फोटो वीडियो डिलीट करते हो तो आपको इस एप्लीकेशन में वह फोटो वीडियो मिल जाएगी।
- इसका मतलब यह है कि अगर आप आज इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेती हो और आगे कभी भी कोई फोटो वीडियो डिलीट करते हो तो आपको इस एप्लीकेशन में Recover करने को मिल जाएगी
- इस तरीके से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से आप किसी बे Deleted photo video को Recover कर सकते हो।
यहां पर हमने आपको पूरी तरीके से बता दिया है कि किस तरीके से आपको काम करना है और किस तरीके से आप File Recovery Application का इस्तेमाल करके अपने किसी भी Deleted Photo Video music document इत्यादि को Recovery कर सकते हो। उम्मीद करता हूं कि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ा होगा।
आज आपने क्या सीखा?
साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है कि आखिरकार आप Deleted Photo Video music document इत्यादि को कैसे Recovery कर सकते हो। क्योंकि लैपटॉप और कंप्यूटर इत्यादि में आपको recycled bin का ऑप्शन मिल जाता है। लेकिन मोबाइल में यह ऑप्शन नहीं मिलता है।
ऐसे में अगर आप की भी कोई Deleted Photo Video music document इत्यादि डिलीट हो गया है तो आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से उनको Recovery कर सकते हो। आशा करता हूं कि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको जो जानकारी प्रदान की है वह आपको पसंद आई होगी।