Cashify Kya hai? Cashify Par Old Mobile Kaise Sell Kare?

दोस्तों जब भी हम कोई नया मोबाइल खरीदने की सोचते हैं। तब हमारे मन में सवाल आता है कि क्यों ना मैं अपनी पुरानी मोबाइल को भेज दूं जिससे मुझे थोड़ी बहुत पैसे मिल जाए। उसके बाद में मैं अपने लिए एक बढ़िया सा मोबाइल ले आउ।ऐसे में आपको एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए कैसे उसे पर आप अपने पुराने मोबाइल सेल कर सकते हो उस से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

ऐसे में आज के आर्टिकल में आपको विस्तार से जानने को मिलेगा कि Cashify क्या है और कैसे Cashify पर old mobile कैसे सेल करते हैं यहां पर हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है जिससे कि आपको Cashify इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना ना पड़े। यहां पर हमने आपको Cashify के बारे में हर एक छोटी बड़ी जानकारी मदद के रूप में प्रदान की है।

जिससे अगर आप किसी का इस्तेमाल करके अपना पुराना मोबाइल सेल करना चाहते हो तो आप आसानी से कर पाओगे।तो Cashify से जुड़ने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना।

Cashify Kya hai? Cashify Par Old Mobile Kaise Sell Kare?

Cashify kya hai?

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Cashify एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप अपने पुराने मोबाइल सेल कर सकते हो कभी-कभी हम अपना नया मोबाइल खरीदने के बारे में सोचते हैं।उससे पहले हम अपना पुराना मोबाइल बेचने के बारे में सोचते हैं।

तो अगर आप इंटरनेट के माध्यम से अपना पुराना मोबाइल बेच कर थोड़ी बहुत पैसे कमाना चाहते हो और उसकी एक अच्छी रेट में उसको बेचना चाहते हो तो आप Cashify का इस्तेमाल कर सकते हो ।Cashify अपना मोबाइल भेज सकते हो और अच्छे तरीके से आपको उसके पैसे भी मिल जाते हैं।

कुल मिलाकर Cashify एक एप्लीकेशन है ।जहां पर आप फ्री में अपना पुराना मोबाइल सेल कर सकते हो अब आप समझ गए होंगे कि क्या है और किस तरीके से लोग इसका इस्तेमाल करके अपना पुराना मोबाइल भबेच सकते है।

Cashify Kaise Download Kare?

दोस्तों अपना पुराना मोबाइल सेल करने के लिए आप Cashify का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके लिए आपको Cashify application को डाउनलोड करना होगा अब बात निकल कर आती है कि Cashify को कैसे डाउनलोड करते हैं। इसको डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप फ्री में Cashify को डाउनलोड कर सकते हो।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना google play store ओपन करना होगा और google play store पर सर्च करना होगा Cashify वंहा पर आपको पहला ही पहला एप्लीकेशन Cashify का देखने को मिल जाएगा आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।

थोड़े से समय के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा।। उसके बाद में आप इसका इस्तेमाल करके अपने पुराने स्मार्टफोन को बेच सकते हो।उस से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो उसके बाद में अगर आपका मन करे तो आप उन्हीं पेसो से एक नया स्मार्टफोन ले सकते हो ।तो इस तरीके से आप Cashify application को फ्री में बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

Cashify Se Mobile Kaise Beche?

Cashify से मोबाइल बेचने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और अपने mobile number और gmail id डाल कर आपको इसमें अकाउंट बना लेना है ।अकाउंट बनने के बाद में इसमें आपको XL Mobile का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।

और उसके बाद में आपका मोबाइल कौन सी ब्रांड का है वह ब्रांड आपको सेलेक्ट करनी है। अब आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे कि जैसे कि आपके मोबाइल की कंडीशन कैसी है और आपके मोबाइल में कौन-कौन सी कमियां है आपको एक-एक करके सारी डिटेल डाल देनी है।

जिससे कि अगर कोई आपके मोबाइल को खरीदना चाहिए तो उससे पहले ही पता चले कि आपके मोबाइल में कौन-कौन से फीचर्स खराब किया है।और उसमें कोनसी कमी उनको मिलने वाली है। इससे आपको सारी डिटेल डाल देनी है और उसके बाद में आखिरी में आपको डिटेल डालनी होगी कि आपके पास आपके मोबाइल का जो बॉक्स होता है।

वह बॉक्स है या फिर नहीं और साथ में उस मोबाइल का बिल आपके पास है या फिर नहीं है। तो इस तरीके की बेसिक डिटेल यहां पर आपको डाल देनी है। एक बार सही से डिटेल डालने के बाद मैं आपको Cashify की तरफ आपको पैसे बता दिए जाएंगे कि आपको इस मोबाइल के इतने पैसे मिल सकते हैं।

उसके बाद में अगर आपको उस प्राइज अपने मोबाइल को बेचना है तो आप उसको सेलेक्ट कर देंगे और उसके बाद में अपना जो मोबाइल का बिल है वह बिल यहां पर अपलोड कर देंगे। उसके बाद में आपको अपना एड्रेस डाल देना है।

आप चाहो तो gps का भी इस्तेमाल कर सकते हो। अब आपको Cashify में अपना मोबाइल सेल करने के बाद में जो पैसे मिलने वाले हैं।उन पैसों को लेने के लिए पेमेंट डीटेल्स डाली होगी जहां पर आप अपने bank account number सकते हो।उसके बाद में जैसे ही आपका मोबाइल सेल होता है तो आपके पैसे आपके अकाउंट में डाल दिए जाते हैं।

Last Word – Cashify Kya hai

साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Cashify के बारे में पूरी जानकारी दी है Cashify क्या है औ

कैसे इस्तेमाल कर सकते हो यहां पर आप बेसिकली अपना पुराना मोबाइल सेल कर सकते हो और आसानी से आपको उसकी एक अच्छी कीमत मिल जाती है।

तो आज कैसा आर्टिकल में हमने आपको किसी भाई के बारे में हर एक छोटी बड़ी जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी

Leave a Comment