Cartoon Photo Kaise Banaye?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बचपन में सभी को Cartoon video देखना बहुत ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में अगर आप भी Cartoon video देखना पसंद करते थे या फिर देखना पसंद करते हो तो आपके मन में कभी आया होगा कि आपका भी एक कार्टून हो तो कितना बढ़िया रहेगा अगर आप भी ऐसा सोचते हो।

तो आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया application लेकर आया हूं जिस कि मदद से आप अपनी photo को Cartoon Photo में बना सकते हो मतलब कि आप अपनी फोटो को Cartoon Photo बना सकते हो इसके लिए आपको IFace नाम की application को डाउनलोड करना होगा।

इस application की मदद से आप किसी भी फोटो को कार्टून फोटो में कन्वर्ट कर सकते हो। कुल मिलाकर आप लोगों के लिए यह application काफी ज्यादा कमाल का साबित हो सकता है तो आज के इस आर्टिकल में आपको इस application को कैसे डाउनलोड करना है कैसे इस्तेमाल करना है उसकी पूरी जानकारी आपको विस्तार से देखने को मिल जाएगी।

CARTOON PHOTO KAISE BANAEN

IFace App Kya Hai?

साथियों अगर आप IFace application का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार IFace application है क्या तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि IFace application एक application है जिसमें आप किसी भी फोटो को Cartoon Photo में कन्वर्ट कर सकते हो।

मतलब कि अगर आपके पास कोई नॉर्मल फोटो है और उसको अगर आप Cartoon Photo बनाना चाहते हो तो आप IFace नाम की application का इस्तेमाल कर सकते हो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि यह एप्लीकेशन आपको Google play store पर फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाता है।

तो अभी आप समझ गए होंगे कि IFace नाम की application किस तरीके का application है और इसका इस्तेमाल करके आपको क्या बेनिफिट मिलने वाला है।

IFace App Se Cartoon Photo Kaise Banaye?

ऊपर दी गई जानकारी से आपने पता कर लिया होगा कि अगर आप अपनी Photo को Cartoon Photo बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपको IFace application को इस्तेमाल करना पड़ेगा। अब बात निकल कर आती है कि IFace application से कार्टून फोटो कैसे बनाते हैं अगर आपको इसके बारे में जानना है।

और आपको पता नहीं है तो आपको नीचे दी गई जानकारी का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि नीचे दी गई जानकारी की मदद से आप IFace application को अच्छे से इस्तेमाल कर पाओगे और अपने किसी भी फोटो को कार्टून फोटो बना पाओगे।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से फ्री में IFace नाम की application को डाउनलोड कर ले।
  • अब आपको इस application को ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
  • एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग प्रकार के फॉर्मेट देखने को मिल जाएंगे आपको किसी भी एक फॉर्मेट को सेलेक्ट कर लेना है।
  • यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के Cartoon Photo के template भी देखने को मिल जाएंगे तो अगर आपको template सेलेक्ट करना चाहो तो भी आप कर सकते हो।
  • इसमें आपको 1 + का आइकन देखने को मिलेगा आपको + के आइकन पर क्लिक कर देना।
  • उसके बाद मैं आपको उस फोटो को सेलेक्ट करना है जिस फोटो को आप Cartoon Photo बनाना चाहती हो।
  • उसके बाद मैं आप को समिट करना और सबमिट करने के बाद में यह थोड़ा सा प्रोसेस मिलेगा।
  • उसके बाद में आपकी photo Cartoon Photo बनकर तैयार हो जाएगी जिसको आप देख सकते हो।
  • यहां पर आपको आपकी photo को Cartoon Photo के लिए अलग-अलग फोटो देखने को मिल जाएंगे तो जिस भी Cartoon Photo को आप पसंद करते हो उस फोटो को आप से स्लेक्ट कर सकते हो।
  • अगर आपको Cartoon Photo पसंद आती है तो इस को सेव करने के लिए ऊपर आपको एक SD card का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिस बटन पर आपको क्लिक करना है
  • उसके बाद में आप की Cartoon Photo आपके मोबाइल में सेव हो जाएगी।

तो साथियो इस तरीके से आप IFace application का इस्तेमाल करके अपने किसी भी फोटो को बड़ी ही आसानी से और एकदम फ्री में कार्टून फोटो बना सकते हो। यहां पर हमने आपको जो तरीका बताया है यह सबसे अच्छा तरीका है और IFace application को इस्तेमाल करने का सबसे सरल तरीका है।


    आज आपने क्या जाना?

    साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक बड़ी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिसमें आपने जाना कि कैसे आप अपनी फोटो को कार्टून फोटो में बदल सकते हो। यहां पर हमने आपको IFace application को इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

    और साथ में IFace application से Cartoon Photo बनाना भी सिखाया है तो उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और ऐसे ही आप नई नई जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आते रहोगे।

    इसके अलावा अगर आप हमारी इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के बारे में कुछ कहना चाहते हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो।

    Leave a Comment