Calculator Lock Kya hai? kaise Use kare

दोस्तों जब से मोबाइल लांच हुआ है तब से लोग अपने सीक्रेट को अपने मोबाइल में ही रखने लगी हैं।लोगों के पास कुछ ऐसी personal details होती है जिसको वह मोबाइल में ही save करके रखते हैं। लेकिन मोबाइल में personal information और कुछ खुफिया चीजें रखना कितना खतरनाक हो सकता है,कि आपको बताने की जरूरत नहीं है।

अगर आपकी कोई personal photo video किसी दूसरे के हाथ लग जाए तो वह आप को ब्लैकमेल कर सकता है और इसकी बहुत बड़ी कीमत आपको चुकानी पड़ सकती है।लेकिन मोबाइल में खुफिया चीजें छुपाने की भी बहुत सारी ट्रिक्स होती है और बहुत सारे लोगों के द्वारा अलग-अलग तरीके को अपनाया जाता है। लेकिन आज मैं आपको बताने वाला हूं एक ऐसे खुफिया lock application के बारे में जहां पर आप अपनी personal details छुपा कर रख सकते हो।

और लोग अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि आपने अपनी खुफिया चीजें या फिर पर्सनल जानकारी यहां पर छुपा के रखी है।तो आज मैं आपको बताने वाला हूं एक ऐसे Calculator lock में जो दिखने में तो Calculator है लेकिन काम एक सीक्रेट तिजोरी का करता है।

जिसके अंदर आप Password लगा कर अपनी photo video और document को रख सकते हो लोगों को देखने से यही लगेगा कि वह Calculator है।इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक।

Calculator Lock Kya hai? kaise Use kare

Calculator Lock Kya hai?

दोस्तों Calculator Lock एक ऐसा application है जो देखने में आपको Calculator ही लगेगा और Calculator के सारे काम आप उसमें कर सकते हो। लेकिन इसी के अंदर छुपी हुई है एक ऐसी सीक्रेट तिजोरी जिसके अंदर आप Password लगाकर अपने खुफिया document save करके रख सकते हो खुफिया जानकारी छुपा कर रख सकते हो कोई भी नॉर्मल इंसान अगर इस एप्लीकेशन को देखता है।

तो वही यही सोचेगा कि है एक Calculator application है और इसमें कैलकुलेशन का काम किया जाता है हालांकि इस application में Calculator से जुड़े हुए हर काम आप कर सकते हो तो कोई अगर इस application को खोल भी लेता है। तो उसको यही लगेगा कि यह Calculator है और वह इस Calculator का इस्तेमाल करके चला जाएगा लेकिन आपको पता है कि यह एप्लीकेशन एक सिक्रेट तिजोरी भी है।

तो आप उसे सिक्रेट तिजोरी को भी खोज सकते हो और खोलने के लिए आपने जो Password सेट की है उन Password का इस्तेमाल करना होता है। कुल मिलाकर यह एक कमाल का एप्लीकेशन है आपको इसे इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

Calculator Lock app kaise download kare?

इस एप्लीकेशन की खूबी को जानकर निशचय किया होगा कि आप भी इस Calculator Lock app को download करे।लेकिन आपको पता नहीं है कि इस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड किया जाता है तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इसको डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। आप फ्री में इस application को डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले google play store ओपन करना होगा।

और google play store पर सर्च करना होगा Calculator Lock App उसके बाद में यह वाला एप्लीकेशन आपको देखने को मिल जाएगा आपको इंस्टॉल करने पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल कर लेना है।आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इस application को डाउनलोड करना है। इसका मतलब यह हुआ कि आपको इसे डाउनलोड करने के लिए एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

हमें के इंतजार के बाद में यह application आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा। अब आप इस application का इस्तेमाल कर सकते हो तो इस तरीके से आप बिना किसी परेशानी के application को google play store download कर सकते हो।

Calculator Lock App Kaise Use Kare?

Calculator application को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे download कर लेना है। download करने के बाद में जब पहली बार आप ही से ओपन करोगे तो आपको इसमें Password सेट करने के लिए बोला जाएगा आपको Calculator में 4 अंकों का कोई भी Password डाल देना है और उसके बाद में आपको अपना कंफर्म Password डाल देना है।

मतलब कि पहले आपने जो Password डाला था उसी को एक बार फिर से डाल देना है और बराबर के आइकन पर क्लिक कर देना है। जिससे कि यह application पूरी तरीके से सेटअप हो जाए उसके बाद में इस application का एक नया इंटरफ़ेस आपको देखने को मिल जाएगा जिसमें एक नई गैलरी देखने को मिल जाएगी एक नया फोन देखने को मिल जाएगा ।

जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार के application देखने को मिल जाएंगे यहां पर आप application को भी ऐड कर सकते हो उसके बाद में जैसे ही आप इस application को बंद कर देते हो और फिर से ओपन करते हो तो आपको यह application ऐसा ही देखने को मिलेगा जिसमें आपका सारा काम कर सकते हो।

लेकिन अगर आप इसकी खुफिया तिजोरी को फिर से खोलना चाहते हो तो आपने जो पहले Calculator में जितने भी अंक डाले होंगे या फिर जो भी काम किया होगा उसको डिलीट कर देना है।

और उसके बाद में आपने जो Password लगाया है वह पासवर्ड डाल देना है और उसके बाद में जैसे ही आप बराबर या के बटन पर click करोगे तो उसकी खुफिया तिजोरी खुलकर आपके सामने आ जाएगी यहां पर आप अपनी photo video को save करके रख सकते हो या फिर किसी खास अप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।

इसमें photo या फिर video add करने के लिए गैलरी का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसके ऊपर click करने के बाद मैं आपको यहां पर छुपा के रखना चाहते हो उसको सेलेक्ट करके रख सकते हो।

अगर भविष्य में आप photo video को फिर से अपने mobile में रिस्टोर करना चाहते हो तो यहां पर आपको उसका वीडियो को सेट करना है और next के बटन पर क्लिक करके आप उसको फिर से अपने मोबाइल में ले सकते हो तो इस तरीके से बहुत ही आसानी से इस एप्लिकेशन इस्तेमाल करना काफी ज्यादा लाजवाब है।

Last Word – Calculator Lock Kya hai

साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Calculator Lock application के बारे में विस्तार से जानकारी दे दी है जिसमें आप ने जाना है कि Calculator Lock application किया है और यह इतना खास क्यों है और साथ में हमने आपको बताया है।

कि कैसे आप Calculator Lock application को download कर सकते हो और download करने के बाद में किस तरीके से इसका इस्तेमाल करना है वह भी हमने आपको विस्तार से बताया है।उम्मीद करते हैं आज के साथ ही यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Comment