साथियों बीमारी एक ऐसी समस्या होती है जो कब किसको हो जाए पता ही नहीं चलता ऐसे में अमीर लोगों को ज्यादा दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ता है क्योंकि उनके पास पैसे होते हैं और आजकल के पैसों की वजह से अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं उनको मिल पाती है।लेकिन ऐसे में गरीब को अगर कोई बीमारी हो जाए तो उनको बहुत ही ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
क्योंकि आजकल पैसे के बिना कुछ काम नहीं होता और अगर कोई बीमार हो जाता है तो उस पर कितने रुपए लगेंगे यह भी हम कह नहीं सकते अगर किसी के पास पैसे है तो जैसे कैसे करके वह उस बीमारी से छुटकारा पाई सकता है जहां तक संभव हो वह ठीक हो ही जाता है।
ऐसे में भारत सरकार ने एक बहुत ही बढ़िया अच्छा कदम उठाते हुए दिसंबर 2018 में ayushman card योजना चलाई थी जिसकी मदद से सरकार के द्वारा ayushman card बनाया जाता है और अगर कोई ayushman card बना लेता है तो सरकार की तरफ से उसे 500000 तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जाता ह।
मतलब कि अगर किसी के पास ayushman card है और वह किसी वजह से बीमार हो जाता है या फिर उसके परिवार में कोई बीमार हो जाता है तो उसकी बीमारी पर लगने वाले खर्चे का पैसा सरकार उठाएगी जहां तक इस बीमारी पर ₹500000 तक लगते हैं वह रुपए सरकार की तरफ से ही मिल जाते हैं।
ऐसे में बात नहीं करते कि क्या ayushman card को online बनाया जा सकता है। अगर बनाया जा सकता है तो कैसे अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आज के इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए आज के साथ अपने आपको विस्तार की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Ayushman Card kya hai?
ayushman card बनाने से पहले आपको यह जानना होगा कि ayushman card क्या है तो साथियों ayushman card एक ऐसा card है। जिसकी मदद से आपको आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ रुपए मिलते हैं।लोगों को हो रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार ने या ने केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 में लोगों को मुफ्त इलाज देने के लिए एक स्कीम शुरू की जिसका नाम था।
Ayushman Card yojna इस योजना के तहत लोगों का ayushman bharat card बनाया जाता है यानी कि Ayushman Card बनाया जाता पुरुष के बाद में उसके इलाज पर लगने वाले पेसो का वह सरकार करती है मतलब कि इस कार्ड की मदद से आपको 500000 तक का स्वास्थ्य संबंधी फायदा हो सकता है।
आप की बीमारी पर लगने वाले रुपए में 500000 तक रुपए सरकार अदा करती है। तब आप समझ गए होंगे कि Ayushman Card एक ऐसा कार्ड है जिसकी मदद से आप के इलाज पर लगने वाले 500000 तक रुपए सरकार के द्वारा दिए जाते हैं।
Ayushman Card online kaise banaye?
Ayushman Card online बनाया जा सकता है और आप आसानी से आसमान कार्ड बना सकते हो इसके लिए सबसे पहले आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को आसानी से समझना होगा और उसके बाद में ऑनलाइन अप्लाई करना होगा तो चले हम जानते हैं विस्तार से के कैसे आपको Ayushman Card online बनाना है।
सबसे पहले आपको भारत सरकार के द्वारा लॉन्च किया गया Ayushman Card online बनाने की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका ऑफिशियल वेबसाइट का यूआरएल pmjay.gov.in/setu/
आपको इस वेबसाइट पर चले जाना है और ऐसा वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको new ayushman card register करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा इससे बटन पर आपको क्लिक करना है। इस बटन पर क्लिक करने के बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर और Aadhar Card टाइप कर देना है और आप को समेट करना है।
उसके बाद में आपको एक term and condition पढ़ने को मिल जाएगी जिसको आप को पढ़ने के बाद में स्वीकृति प्रदान कर देनी है और आगे बढ़े पर क्लिक कर देना है। यहां पर आपको एक OTP मिलेगा OTP उस नंबर पर मिलेगा जिस नंबर को आपने अपने Aadhar Card के साथ लिंक किया हुआ है तो OTP को डाल देंगे और आगे वेरीफाई कर देंगे।
आधार कार्ड को वेरीफाई करने के बाद में आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन का एक फॉर्म देखने को मिल जाएगा जहां पर आप की पर्सनल डिटेल देखने को मिल जाएगी यह पर्सनल डिटेल आप के Aadhar Card से ली गई है जो भी पर्सनल डिटेल आप के Aadhar Card में पहले से मौजूद होगी वह यहां पर आपको देखने को मिल जाएगी जो चीज नहीं है।
उसको आपको खुद से भरना होगा जैसे की बहुत सारी डिटेल इसमें पहले से भरी हुई होगी और बहुत सारी डिटेल आपको खुद से बढ़नी होगी जैसे कि आप की date of birth पहले से भरी हुई है तो उसको पड़ा रहने दे अगर सही या फिर नहीं भरी हुई है तो आप उसको खुद भर दे इसके अलावा आपको एक का यूजर नेम भी बनाना होगा।
यूजरनेम आप अपने अनुसार कोई भी दे सकते हो जो आपका यूजरनेम होगा वह भविष्य में आपको काम आ सकता है। इसलिए यूजरनेम अच्छे से दे और उसको याद भी रखें। उसके बाद मैं आपको एक क्रिएट का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आप की आईडी बन कर तैयार हो जाएगी।
उसके बाद में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे इन ऑप्शन को आप देख सकते हो लेकिन आपको कहीं पर भी क्लिक कर नहीं करना है। आपको फिर से इसी वेबसाइट को ओपन करना है।मतलब कि इसका वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है और यहां पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा do you kyc इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
उसके बाद में आपको इसमें लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के लिए आपका अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा और लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद में जो आपने user id बनाई थी।वह user id आपको देखने को मिल जाएगी और साथ में आपका मोबाइल नंबर भी देखने को मिल जाएगा आपको आगे प्रोसेस कर देना है।
उसके बाद में आपके मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाएगा उस otp को डालने के बाद में आगे आप को वेरीफाई कर देना है।जैसे कि आप otp डालकर वेरीफाई कर लेते हो तो आप bis portal पर पहुंच जाओगे और यहां पर आप अपनी id से लॉगिन भी हो जाओगे। इस के होम स्क्रीन पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
जिसमें से सबसे पहले आपको अपना राज्य सलेक्ट करना होगा तो आपका जो भी राज्य है वह राज्य आपको सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद में आपका जो भी जिला है उसको आप को सेलेक्ट करना है और आगे आपको अपना block select करना होगा तो जो भी आपका ब्लॉग है वह है आप सेलेक्ट करेंगे और उसके बाद में जो भी आपका गांव यानी विलेज है।
वह आप सेलेक्ट करोगे जैसे ही आप सब कुछ सेलेक्ट कर लेते हो तो आपके गांव में जितने भी लोगों का ayushman card बना होगा।वह आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा और बहुत सारे लोगों के नाम के सामने आपको कार्ड नॉट मेड का भी ऑप्शन देखने को मिल जाएगा इसका मतलब यह है कि जिसके भी नाम के आगे यह वाला ऑप्शन देखने को मिल रहा है।
उनका अभी तक ayushman card नहीं बना है अभी कुछ देर पहले आपने भी रजिस्ट्रेशन किया था। तो यहां पर आपका भी ऐसा ही दिखाई देगा कि आपका अभी तक कार्ड नहीं बना है आपके नाम के सामने एक युग का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा उससे ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
जैसे आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो एक अलग स्क्रीन आपको देखने को मिल जाएगी यहां पर आपके नाम की सारी डिटेल देखने को मिल जाएगी आपको एक गेट डिटेल का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस गेट डिटेल के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और उसके बाद में आपको ही का फॉर्म फिल अप करना होगा।
जिसमें आपको सबसे पहले बेनिफिशियल डिटेल ऐड करनी होगी और आगे के बटन पर क्लिक करके आपको अपनी पर्सनल डिटेल ऐड करनी होगी जैसे आप पर्सनल डिटेल ऐड करते हो तो आगे आपको ही केवाईसी कंप्लीट करनी होगी और आखरी में आपको रिव्यू करना होगा कि आपने जो भी डिटेल डाली है वह सही से डाली है या फिर नहीं है।
उसके बाद में आपको आगे प्रोसेस कर देना है और कुछ दिनों के अंदर आपका ayushman card बनकर तैयार हो जाएगा card बनने में थोड़ा समय लगेगा तो आपको इंतजार करना है और इसका स्टेटस चेक करते रहना है कि आपका card अभी तक बना या फिर नहीं बना है।
Last word
तो साथियों इस तरीके से आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी की मदद से अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके आयुष्मान कार्ड बना सकते हो और साथ में हमने आपको यह भी जानकारी दे दी है कि ayushman card क्या है।ayushman card का लाभ क्या मिलता है।
तो ayushman card का लाभ इतना ही है कि अगर आप ayushman card उपभोक्ता हो यानी कि आपके पास ayushman card बना हुआ है। तो आपको स्वास्थ्य के रूप में 500000 तक की सहायता राशि भारत सरकार के द्वारा मिल सकती है उम्मीद करते हैं।
आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इस जानकारी के बारे में आपके क्या विचार हैं। हमें कमेंट करके जरूर बताएं?