दोस्तों क्या आप जानते हो कि हम अपनी फोटो से व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे बना सकते हैं वह भी आपने एंड्राइड मोबाइल से तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे। अक्सर आजकल आपने देखा होगा social media जैसे instagram facebook ओर whatsapp में खुद का स्टेटस वीडियो दिखाने का टाइम चल रहा है।
यह काफी कमाल का फीचर है जिसे आप अपने दोस्तों को अपनी ओर केंद्रित कर सकते हो यदि आप भी जाना चाहते हो कि हम अपनी फोटो का whatsapp status कैसे बना सकते हैं। तो इस आर्टिकल को ध्यानपुर पढ़ते रहिए क्योंकि इस पोस्ट में आपको एक से बढ़कर एक नए नए जानकारी पढ़ने को मिलेगी जिसे फॉलो करके आप आसानी से whatsapp status video बना सकते हो।

MV master app क्या हैं
MV master एक video making application है।जिसकी मदद से हम मस्त मस्त स्टेटस वीडियो बना सकते है जैसे- birth day status, anniversry status video ओर भी कई प्रकार के status video बना सकते हैं।
अगर आप पहले से इस application के बारे में जानते हो तो बहुत ही अच्छी बात है।
लेकिन इस पोस्ट में आपको और भी नई नई जानकारी देखने को पढ़ने को मिल जाएगी जिसे फॉलो करके आप और भी तरह तरह के whatsapp status video बना सकते हैं।
MV master से स्टेटस कैसे बनाये।
सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है जो कि डाउनलोड बटन आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगा उसके बाद कैसे आपको वीडियो बनाना है कैसे इफेक्ट डालना है।वह सभी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बता दूंगा जिसे फॉलो करके whatsapp status video बना लेना है।
- सबसे पहले इस एप्लीकेशन को ओपन करना है
- ओपन करने के बाद ही आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे अलाव कर देना है
- अब आप जिस टाइप का video बनाना चाहते है वह select करना है।
- अब start making पर click करे।
- क्लिक करते ही आपकी gallary ओपन हो जाएगी।
- अब आपको video के अनुसार photo select कर लेनि हैं।
- ओर done option पर click करे।
- उसके बाद selected video के अनुसार video create हो जाता है ।
- Video में हम music , text, ओर magic भी apply कर सकते हैं।
- ओर effect apply करके video को ओर भी प्रोफेशनल बना सकते हैं।
- उसके बाद ऊपर right side में export पर click करना है।
- ओर size select करते है कि कोन से quality का video बनना चाहते हैं।
- उसको select कर ok button पर click करना है।
- तो आपकी quality के अनुसार video create हो जायगा।
- अब आप इस वीडियो को share भी कर सकते हैं और save के बटन पर click करके video को gallary मैं save कर सकते हो।
- तो इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से MV master एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके स्टेटस वीडियो बना सकते हो।
कुछ खास टिप्स?
तो साथियों आज के इस आर्टिकल में आप भी आपने MV master application से अपने फोटो का whatsapp status video बनाना सिखाया है और आप अपने Photo. Se Happy Birthday Sad Status Romantic Status जो भी आपका मन करें वह स्टेटस बना सकते हो।
ओर आप लोगों का इस एप्लीकेशन के बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए आज की जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। हम मिलते हैं किसी और जानकारी के साथ तब तक के लिए गुड बाय।