नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं।कि अपने मोबाइल से screen recording कैसे कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे screen recording application के बारे में बताने वाले है।जो कि play store कि बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है।
अगर आप फ्री फायर या यूट्यूब के वीडियो बनाते हो, तो इस एप्लीकेशन से बहुत ही आसानी से बना सकते हो। अगर आप कोई गेम खेलते हो तो उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके बहुत ही अच्छे अच्छे वीडियो बना सकते हो।
दोस्तों आप भी mobile screen recording करना चाहते हो, तो इस आर्टिकल में screen recording से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं। यह एप्लीकेशन आपको play store पर भी आसानी से देखने को मिल जाएगी।इसका इस्तेमाल केसे करते है।इस के लिए आपको यह आर्टिकल शुरू से लेकर लास्ट तक देखना होगा।

Mobizen application kya hai?
तो साथियों यह तो आपको पता ही होगा कि Mobizen application एक screen recording एप्लीकेशन है जिससे अपने एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग की जाती है जैसे आप कोई फ्री फायर गेम खेलते या फिर पब्जी गेम खेलते हो तो उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हो।
अगर आप यूट्यूब रहो और screen recording करके किसी एप्लीकेशन के बारे में बताना चाहते हो तो उसकी भी screen recording आसानी से कर सकते हो
Mobizen screen recorder का कैसे इस्तेमाल करे?
तो साथियों अगर आप भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहते हो तो मूवी जल एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी अगर आपको गेम खेलते हो तो उसकी screen recording आप आसानी से कर सकते हो और इस एप्लीकेशन से जुड़ी और जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं जिसे फॉलो करके आप मुझे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।
- सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए
- इसके बाद इसे ओपन कर लीजिए।
- बाद में आपसे कुछ पर्मिशन मांगेगा उसे अलाव कर देना है
- अब आप को ओपन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने रिकॉर्डिंग का आइकॉन शो देखने को मिल जाएगा।
- जैसे ही आप उस आइकन पर क्लिक करोगे, तो आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे।
- आप रिकॉर्डिंग करना चाहते हो तो आपको रिकॉर्डिंग के बटन पर क्लिक करना होगा।
- रिकॉर्डिंग हो रही या नही ये देखने के लिये आपको नोटिफिकेशन बाहर को नीचे की तरफ करके देख सकते हो।
- Pause के बटन पर क्लिक करके आप इसे रोक भी सकते हो।
- वापिस Pause के बटन पर क्लिक करके उसे वापस चालू कर सकते हैं।
- वीडियो रिकॉर्डिंग को सेव करने के लिए सेव के बटन पर क्लिक करना होगा।
- और आपका वीडियो आसानी से ठीक हो जाएगा।
- इस तरीके से आप Mobizen application के इस्तेमाल से मोबाइल कि screen recording कर सकते हो।
आज आपने क्या सिखा?
दोस्तों,आज आपने सीखा कि आप अपने एंड्राइड मोबाइल से स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी, जिसका नाम Mobizen यह आज तक की सबसे बेस्ट एंव पॉपुलर application है।
जिसका हर यूट्यूबर इस्तेमाल करता है।
अगर आप भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम आने वाला है। आशा करते हैं आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइये। हमें दे है किसी और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिंद जय भारत