Affiliate marketing kya hoti hai?

एक जमाना था जब लोगों के पास काम नहीं था और आजकल लोग अपने मोबाइल से भी काम करने लगे हैं उस काम करके पैसे भी कम आने लगे हैं। ऐसे में आपने एक marketing का नाम जरूर सुना होगा लोगों को यह कहते जरूर सुना होगा कि वह Affiliate marketing करते हैं और अच्छे पैसे कैसे कमाते हैं।

वह भी अपनी मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए तो आपको भी जाना है कि आप Affiliate marketing क्या होती है और Affiliate marketing से लोग पैसे कैसे कमाते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज के आर्टिकल में आपको Affiliate marketing से जुड़े हर छोटे-बड़े सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

इस आर्टिकल में आसान भाषा में बताया है कि Affiliate marketing क्या होती है।जैसे लोग Affiliate marketing से पैसे कमाते हैं। क्या Affiliate marketing कर के पैसे कमाना चाहते हो तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज के आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि क्या आप Affiliate marketing करने के लिए कोई स्पेशल डिग्री की जरूरत होती है।

या फिर कोई भी Affiliate marketing कर के पैसे कमा सकता है। सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से जानने को मिल जाएगी।

Affiliate marketing kya hoti hai?

Affiliate marketing क्या होती है?

सबसे पहले हम आपको आसान भाषा में बताने वाले हैं कि Affiliate marketing क्या होती है। उसके बाद में एक हम आपको विस्तार से बताएंगे कि Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। तो साथियों Affiliate marketing एक ऐसा प्रोग्राम होता है इस प्रोग्राम के माध्यम से आपको पैसे कमाने की सुविधा मिलती है।

Affiliate marketing को आप किस भाषा में समझ सकते हो कि आपको किसी कंपनी के किसी प्रोडक्ट का प्रचार करना होता है और उसके बाद में आपके द्वारा प्रचार किए गए प्रोडक्ट के जब बिक्री होती है। तो आपको उससे प्रोडक्ट की कीमत के अनुसार कुछ कमीशन मिलता है तो आपको जो कमीशन मिलता है।

और इस प्रोग्राम के माध्यम से आपको यह कमीशन मिल रहा है। उसको ही Affiliate marketing कहते हैं। मतलब कि आप किसी कंपनी के किसी product का प्रचार करोगे और उस product के बिकने के बाद में आपको कमीशन के रूप में रुपए मिलेंगे और आपको कितने रुपए मिलेंगे और कितने प्रतिशत कमीशन मिलेगा यह उसके product की कीमत पर निर्भर करता है।

और आपने जिस company के product का प्रचार किया है वह कंपनी पर निर्भर करता है। तो आप समझ गए होंगे कि किसी company के product का प्रचार करने के बाद में आपको कमीशन मिलता है और यह कमीशन किस सुविधा के चलते मिलता है कुछ सुविधा कोई Affiliate marketing कहा जाता है।

Affiliate marketing कैसे Join करें?

साथियों अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा कि आप अपनी एक मार्केटिंग कैसे ज्वाइन कर सकते हैं। तो साथियों सबसे पहले आपको एक ब्रांड को सेलेक्ट करना होगा जिससे ब्रांड के product का आप प्रचार कर सकटे है। लेकिन साथियों यहां पर एक छोटी सी महत्वपूर्ण जानकारी आपको देना चाहूंगा कि अगर आप physical product का प्रचार ना करके किसी digital product का प्रचार करो क्योंकि वहां पर आपको कमीशन बहुत ही ज्यादा मिलता है।

तो अब बात करते हैं कि आपको affiliate marketing join कैसे करनी है।इसके लिए सबसे पहले आपको एक कंपनी को तलाश करना होगा जिसकी आप Affiliate marketing कर सको इसलिए आप बहुत सारी कंपनियां देख सकते हो और जिस कंपनी की आप काफी Affiliate marketing करनी है।

उसको आप सेलेक्ट कर सकते हो जैसे ही आप उस कंपनी को सेलेक्ट करते हो तो उस कंपनी की वेबसाइट पर आपको जाना है और उस सब वेबसाइट पर आपको Affiliate program देखने को मिलेगा वहां पर आप पूरी जानकारी ले सकती हो कि इस कंपनी की Affiliate marketing आपको कैसे ज्वाइन करनी है।

या फिर आपको Affiliate marketing join करने के लिए कौन-कौन सी टर्म एंड कंडीशन एग्री करनी होगी आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि join करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो क्योंकि Amazon पर आपको अलग-अलग ब्रांड के प्रोडक्ट मिल जाते हैं।इसका मतलब यह है कि आपको बहुत सारी ब्रांड के प्रोडक्ट Amazon पर ही मिल जाते हैं।

इसलिए आपको Amazon Affiliate Marketing को ही ज्वाइन करना चाहिए इस Marketing पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं और आप उनको आसानी से सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

Amazon Affiliate Marketing कैसे ज्वाइन करें?

सोचो अगर आप Amazon Affiliate Marketing Join करना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले ही आपको Amazon की affiliate website पर जाना होगा यहां पर आपको Affiliate program देखने को मिलेगा जिसके join button पर आपको click करना है आपको एक का फॉर्म भरने को कहा जाएगा।

आज इस फॉर्म को भरने के बाद में आप Amazon Affiliate Marketing को Join कर लोगे यहां पर आपको अपना नाम मोबाइल mobile number gmail id और कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी यहां पर आपको अपना एक social media accounts भी देना होगा जैसे social media accounts के माध्यम से आप Amazon Affiliate Marketing Join करना चाहते हो फॉर्म को भरने के बाद में आपको 24 घंटे तक वेट करना है।

Amazon की टीम के द्वारा आपको मेल करके बता दिया जाएगा कि आपको अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन कर दिया गया है या फिर आप को रिजेक्ट कर दिया गया है ज्यादातर लोगों को इस में ज्वाइन होने दिया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे पैसे कमा पाए उसके बाद में जैसे ही आपको Amazon Affiliate program की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है।

तो आप Amazon के किसी भी प्रोडक्ट को शेयर करके उससे अच्छा खासा कमीशन पा सकते हो। इसके लिए आपको जिस भी प्रोडक्ट का प्रचार करना है उससे प्रोडक्ट को आपको Amazon में देखना पड़ता है और वहां पर आपको इसे शेयर करने की Affiliate link मिल जाती है इस link को अगर आप किसी भी शख्स के साथ शेयर करते हो।

और वह शख्स आपके link के माध्यम से उससे प्रोडक्ट को खरीदता है। तो आपको उसका कमीशन भी मिलेगा आप Amazon Affiliate Marketing से कमाए हुए पैसों को आप अपने बैंक में आसानी से ले सकते हो आप को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा.

Last Ward


साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Affiliate Marketing के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। जैसे कि आप Affiliate Marketing क्या होती है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जाते हैं साथ में हमने आपको यह भी जानकारी दी है कि आप Affiliate Marketing Join करने के लिए क्या-क्या जरूरी सकते हैं।

और आप को कैसे Affiliate Marketing Join कर सकते हो उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।इस जानकारी के बारे में आप लोगों की क्या विचार है कमेंट करके हमें जरूर बताएं?

Leave a Comment